हर एप्पल लॉन्च इवेंट की तरफ दुनिया भर की नजरें गड़ी होती हैं, क्योंकि
अपने हर ऐसे आयोजन के साथ एप्पल कुछ ऐसा पेश करता है जो चौंकाने वाला होता
है. बहरहाल iPhone 6S और 6S Plus का लॉन्च इवेंट इस लिहाज से थोड़ा फीका
रहा लेकिन एप्पल के दोनों नए फोन के कुछ फीचर हैरान कर देने वाले जरूर हैं.
आईफोन 6S आईफोन 6S प्लस: एप्पल ने दो फोन लॉन्च किए iPhone 6S और 6S Plus जो iOS 9 पर चलेंगे. एप्पल का दावा है कि ये दोनों मोबाइल अभी तक केसबसे बेहतरीन आईफोन हैं.
इन फोन में 3D टच तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे फोर्स टच के जरिए आईफोन यूज किया जा सकता है यानी अगर आपको किसी एप की डिटेल जाननी है तो सिर्फ आपको उसे हल्के से टच करना होगा और अगर आपको उस एप को खोलना है तो थोड़ा ज्यादा प्रेशर से टच करना होगा. साथ ही इन फोन में पहले से 2.70 फीसदी ज्यादा तेज प्रोसेसर लगाया गया है.
इनमें ऑलवेज ऑन सीरी की सुविधा दी गई जिसके जरिए फोन को बिना टच किए आप कोई भी कमांड दे सकते हैं. पहले ऐसा फीचर सिर्फ Moto X में ही उपलब्ध था.
इस फोन में 12 मेगापिक्सल रियर iSight कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा. साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है.
इस आईफोन में एक नया टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पहले से दुगनी स्पीड से काम करेगा. इस आईफोन के साथ एप्पल सिलिकॉन कवर भी दे रहा है.
नए आईफोन 6S की स्क्रीन 4.7 इंच की है और आईफोन 6S प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच की है. दोनों आईफोन का डिजाइन लगभग एक जैसा ही है और ये सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे व एक एलॉय डिजाइन रोज गोल्ड एल्युमिनियम फिनिश में मिलेंगे.
इन आईफोन की प्रीबुकिंग 2 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यूरेटो रिको, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका में की जाएगी. 25 सितंबर से फोन की शिपिंग शुरू की जाएगी. भारत में आईफोन 6S 16GB वैरिएंट की कीमत लगभग 55,000 रुपये होने की उम्मीद है.