scorecardresearch
 

iPhone X और iPhone SE को बंद कर सकती है कंपनी: अनालिस्ट

ब्लूफिन रिसर्च के अनालिस्ट्स प्रेडिक्ट कर रहे हैं अगले तीनों iPhone की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है और इस वजह से कई एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी iPhone X का प्रोडक्शन बंद कर देगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

iPhone X  को ऐपल का अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन माना जाता है. लेकिन इसके लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही यह खबर आने लगी की कंपनी इसे अगले साल से बंद कर सकती है. इसके पीछे कई वजहें दी गईं जो आपको बाद में बताएंगे. पहले ये जानते हैं कि अब ये खबरें क्यों आ रही हैं कि कंपनी इसे बंद करने की तैयारी कर रही है.

दो महीने बाद ऐपल अपना सालाना लॉन्च इवेंट में हर साल की तरह नए iPhone लॉन्च करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार तीन iPhone लॉन्च होंगे और तीनों ही iPhone X जैसे ही दिखेंगे यानी होम बटन नहीं होगा और फुल डिस्प्ले होंगे. यह एक वजह हो सकती है और iPhone X मॉडल बंद किया जा सकता है.

ब्लूफिन रिसर्च के अनालिस्ट्स प्रेडिक्ट कर रहे हैं अगले तीनों iPhone की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है और इस वजह से कई एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी iPhone X का प्रोडक्शन बंद कर देगी.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल iPhone X का 5.8 इंच वेरिएंट और 6.5 इंच का iPhone X Plus लॉन्च करेगा. इसके अलावा एक 6.1 इंच का एलसीडी iPhone भी लॉन्च होगा जो दोनों वेरिएंट के मुकाबले सस्ता होगा. ब्लूफिन अनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि ऐपल 2018 के तीसरी और चौथी तिमाही में iPhone के 91 मिलियन युनिट्स का प्रोडक्शन करेगा जबकि 2019 की दूसरी तिमाही में 92 मिलियन नए आईफोन का प्रोडक्शन किया जाएगा.

iPhone 11 Plus उन यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है जिन्हें iPhone X की स्क्रीन साइज से समस्या थी, जबकि iPhone 9 उन खरीदारों के लिए बेहतर होगा जो अफोर्डेबल आईफोन की उम्मीद रखते हैं. ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है.

Advertisement
Advertisement