scorecardresearch
 

तीसरी तिमाही में 4.16 करोड़ आईफोन्स बिकने की संभावना

ऐपल अपनी बिक्री के आंकड़े कल यानी 31 जुलाई को जारी करने वाला है. इससे पहले ही एक विश्लेषक के हवाले एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी द्वारा 4.16 करोड़ आईफोन्स बेचने की संभावना है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐपल अपने त्रैमासिक नतीजे 31 जुलाई को जारी करने वाली है, इससे पहले एक विश्लेषक के हवाले से ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 की तीसरी तिमाही में ऐपल द्वारा कुल 4.16 करोड़ आईफोन की बिक्री करने की संभावना है. इस रिपोर्ट में कहा गया, 'साल-दर-साल आधार पर ऐपल की बिक्री की वृद्धि दर 3 फीसदी हो सकती है.'  

वेंचर कैपिटल फर्म लूप वेंचर्स के जेने मनस्टर के हवाले से एक बयान में कहा गया कि ये आंकड़े हालांकि उम्मीद से थोड़े कम हैं, लेकिन वॉल स्ट्रीट द्वारा लगाए गए अनुमान 4.2 करोड़ यूनिट्स के करीब ही है.  

मनस्टर ने कहा कि iPhone एक स्थिर कारोबार बन गया है, जिसका प्रदर्शन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की तरह ही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ये प्रोडक्ट अगले कई सालों तक धीमी लेकिन अनुमानित वृद्धि दर प्रदर्शित करेगा.  

Advertisement

मनस्टर के मुताबिक, कुपर्टिनो की दिग्गज कंपनी का सेवा राजस्व जून तिमाही में 19 फीसदी बढ़ेगा. ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की कमाई पारंपरिक तौर पर हार्डवेयर पर निर्भर रही, लेकिन ऐपल म्यूजिक, आईक्लाउड और ऐप स्टोर से भी कंपनी को अच्छी कमाई का मौका मिलता है. इस दौरान कंपनी ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में 5.22 करोड़ आईफोन की बिक्री की है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement