iPhone X Q1 2018 के दौरान दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. इस स्मार्टफोन की ज्यादा कीमत के बावजूद इसमें दी गई खासियतों की वजह से लोगों ने इसे पसंद किया है. ऐपल पर अब अगले स्मार्टफोन को लेकर जिम्मेदारी बड़ी है, क्योंकि अगली बार मुमकिन है कंपनी कीमत को थोड़ा कम करेगी. बहरहाल हम एक रिपोर्ट के बारे में बताते हैं जिससे अगले आईफोन के बारे में कुछ बातें सामने आ रही हैं.
ताइपेई टाइम्स की रिपोर्ट में यूआंता सिक्योरिटीज अनालिस्ट जेफ के हवाले से खबर है कि ऐपल अगला iPhone तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले चीन से खबर आई थी कि कैमरा सिस्टम में 5X जूम दिया जाएगा और एक लेंस 12 मेगापिक्सल का होगा.
हाल ही में हुआवे ने P20 Pro लॉन्च किया है जिसमें तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है , तीनो कैमरों का प्लेसमेंट वर्टिकल है. इसलिए अगर ऐपल भी इस तरह के कैमरे वाला स्मार्टफोन लाता है तो कंपनी पर इसे बेहतर बनाने का चैलेंज होगा. इस रिपोर्ट में ऐपल लेंस सप्लायर Largan Precision की बातचीत का भी ज़िक्र किया गया है.
फिलहाल iPhone X और iPhone 8 Plus, iPhone 7 Plus में डुअल कैमरा सेटअप है जिसे ज्यादातर बोके इफेक्ट के लिए यूज किया जाता है. हालांकि iPhone 8 Plus, iPhone X के कैमरे के साथ कंपनी ने सॉफ्टवेयर ट्वीक्स दिए हैं जिससे कई पोर्ट्रेट इफेक्ट मिलते हैं. अगर कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप देती है तो इससे कम रौशनी में बेहतर तस्वीर के साथ कई ट्वीक्स भी दे सकती है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अगले iPhone में तीन रियर कैमरा होने की रिपोर्ट आई है. पिछले महीने ताईवान इकॉनॉमिक डेली न्यूज ने कहा था कि ऐपल 2019 के लिए तीन कैमरा सेटअप पर काम कर रही है.