Apple आम तौर पर अपने नए iPhone सितंबर में लॉन्च करता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सितंबर में कंपनी ने Apple Watch, iPad और सब्सक्रप्शन सर्विस लॉन्च किया है. अगले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी iPhone 12 लॉन्च करने की तैयारी में है.
अब तक कंपनी ने iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के लिए ऑफिशियल डेट का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक़ 13 अक्टूबर को कंपनी iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च करेगी.
पिछले कुछ दिनों से iPhone 12 Mini के बारे में आप पढ़ रहे होंगे जो छोटी स्क्रीन साइज़ का नया आईफ़ोन मॉडल होगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे.
ऐपल टिप्स्टर और यूट्यूबर जॉन प्रॉसर ने iPhone 12 सीरीज़ के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक होने का भी दावा किया है. इस लीक के मुताबिक़ उन्होंने कहा है कि iPhone 12 के युनिट्स 5 अक्टूबर से डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास भेजे जाएंगे.
टिप्सटर जॉन प्रॉसर के मुताबिक़ ऐपल 13 अक्टूबर को इवेंट आयोजित करेगा और इस दौरान iPhone 12 सीरीज लॉन्च किए जाएंगे.
लीक के मुताबिक़ iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max का वेरिएंट 128GB से शुरू होगा. इस ऐपल फैंस की नज़र iPhone 12 Mini पर है जिसके डीटेल्स पिछले कुछ दिनों से लीक हो रहे हैं.
iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है और इसके बेस मॉडल में 64GB की स्टोरेज दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी हर मॉडल में OLED पैनल देगी.
इससे पहले तक कंपनी LCD पैनल वाले स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करती आई है. iPhone 11 में भी एलसीडी पैनल है और इस बार इस ट्रेंड को कंपनी चेंज कर सकती है.