scorecardresearch
 

एप्पल के अगले आईफोन में हो सकते हैं दो रियर कैमरे

एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे का सेटअप दे सकता है. एप्पल ने पिछले साल इजराइल की एक कैमरा टेकनॉलोजी कंपनी LinX का अधिग्रहण किया था.

Advertisement
X
iPhone 6 Camera
iPhone 6 Camera

Advertisement

एप्पल के नए आईफोन के लॉन्च होने में अभी आधे साल से ज्यादा समय है, और अफवाहों का बाजार गर्म है. बाजार में कई स्मार्टफोन आ गए हैं जो दो रियर कैमरों से लैस हैं, पर अगर एप्पल आईफोन में दो रियर कैमरे दिए जाएं तो यह काफी चौंकाने वाला होगा.

खबरों की मानें तो एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे दे सकता है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है. दिलचस्प बाद यह है कि इन्हें दुनिया में एप्पल का सबसे सटीक विश्लेषक माना जाता है.

उन्होंने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि एप्पल ने iPhone 7 Plus के दो वर्जन की टेस्टिंग की है जिसमें से एक सिंगल लेंस कैमरा है. जबकि दूसरा ड्यूल लेंस सेटअप है. हालांकि कंपनी ड्यूल लेंस सेटअप को 3डी फोटो और डेप्थ ऑफ फील्ड वाले फोटो कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ड्यूल लेंस सेटअप को जूम देने के लिए करेगी जिससे काफी तगड़ा ऑप्टिकल जूम मिल सकेगा. एप्पल ने पिछले साल कैमरा टेक्नॉलोजी कंपनी LinX खरीदी थी जिसके जरिए आईफोन में रियर ड्यूल कैमरा बनाया जाएगा. 

Advertisement

 मिंग शी की रिपोर्ट से यह भी लगता है कि कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि iPhone 7 Plus में सिंगल रियर कैमरा होगा या ड्यूल रियर कैमरा. इसके अलावा एप्पल के विश्लेषक जॉन ग्रबर ने 2014 के आखिर में इस बात की तरफ इशारा किया था कि एप्पल अपने फ्यूचर आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ला सकता है.

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी ड्यूल कैमरा सेटअप के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. एप्पल सितंबर या अक्टूबर में नया आईफोन लॉन्च करेगी. अभी यह भी साफ नहीं है कि 4 इंच के iPhone 5SE कब लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement