स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple सोमवार को अपने नए iPhone को लॉन्च करने वाली है. पिछले कुछ महीनों से हमने आपको iPhone SE के बारे में लीक होने वाली तमाम जानकारियां दी हैं. बताया जाता है कि एप्पल अपने इवेंट में 4 इंच के आईफोन और स्मार्ट वॉच के साथ कुछ और प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा.
एप्पल का यह आईफोन इस मायने में भी खास है कि जहां एक ओर दुनिया की हर कंपनी यूजर्स बड़ा और बेहतर की तर्ज पर 6 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले फोन ऑप्शन दे रही है, वहीं नया आईफोन 4 इंच के डिस्पले साइज का होगा. यानी सबकुछ ठीक रहा तो ट्रेंड सेट करने के लिए मशहूर एप्पल बाजार को फिर से छोटे फोन के निर्माण की ओर मोड़ सकती है.
अमूमन iPhone लॉन्च से पहले की ज्यादातर अफवाह बाद में सच ही निकलती हैं. अगर इस बार ऐसा हुआ तो आपको iPhone SE में ये फीचर्स मिल सकते हैं. दिचस्प बात यह भी है कि कंपनी इस फोन और भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च कर रही है.
iPhone 5S जैसा ही होगा लुक
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE देखने में पुराने iPhone 5S जैसा ही है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB की होगी. 9to5 मैक के मुताबिक iPhone SE का डिजाइन iPhone 5S से मिलता जुलता होगा. हालांकि स्क्रैच की समस्या से बचने के लिए इसमें मिरर की बजाय मैट फिनिशिंग दी गई है.
16GB और 64GB वैरिएंट
इसकी कथित फोटो भी इंटरनेट पर लीक हुई है जिसे रिटेल पैकेजिंग बताया जा रहा है और इस पर iPhone SE लिखा हुआ है. इस पैकेजिंग की डिटेल के मुताबिक, फोन के दो वर्जन होंगे. पहला 16GB का जबकि दूसरे वर्जन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज होगी.
Hey Siri के लिए M9 को प्रोसेसर
खबरों के मुताबिक, iPhone SE में ऑलवेज ऑन Hey Siri के लिए को प्रोसेसर M9 दिया जाएगा.
4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला 12 मेगापिक्सल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जाएगा. इस फोन में भी iPhone 6S और 6S Plus की तरह लाइव फोटो सपोर्ट दिए जाने की खबर है. हालांकि इसमें 3D टच नहीं मिलेगा क्योंकि उम्मीद है कि इसकी कीमत iPhone 6S से कम होगी.
कीमत
इस फोन की कीमत $500 से $600 (33000 रुपये से 40,000 रुपये) तक होने की उम्मीद है. इसकी बिक्री 25 मार्च से शुरू हो सकती है.
ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अब बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में एप्पल का कथित 4 इंच का iPhone SE ट्रेंड बदलने में कामयाब हो पाएगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन यह साफ है कि इससे भारत और चीन के बाजार काफी प्रभावित होने वाले हैं.