इस साल ऐपल के तीन नए iPhone लॉन्च हो चुके हैं और अब तैयारी अगले साल की है. हमेशा की तरह इस बार भी KGI सिक्योरिटी अनालिस्ट मिंग ची कूओ ने 2018 में लॉन्च होने वाले iPhone के प्लान के बारे में बताना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले साल भी तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. खास बात ये होगी की तीनों ही iPhone इस बार लॉन्च हुए iPhone X जैसे ही होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक इस 2018 में लॉन्च होने वाले तीन में से iPhone में डुअल सिम का ऑप्शन दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो यह पहला मौका होगा जब ऐपल अपने डिवाइस में दो सिम स्लॉट देगा. ये भारत के लिए खास होगा, क्योंकि यहां डुअल सिम स्मार्टफोन यूजर्स ज्यादा हैं.
इससे पहले कूवो की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल इस बार आईफोन में मोडेम के लिए इंटेल के साथ पार्टर्नशिप करने की तैयारी में है. इससे पहले तक कंपनी ने क्वॉल्कॉम के मोडेम यूज किए हैं, लेकिन क्वॉल्कॉम से कंपनी की तकरार चल रही है. हालांकि कूवो की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी भी क्वॉल्कॉम से कुछ मॉडम लिए जाएंगे, लेकिन ज्यादार अब इंटेल के होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 के iPhone में Intel XMM 7560 और Qualcomm Snapdragon X20 मोडेम दिया जाएगा और ये दोनों ही 4X4 MIMO टेक्नॉलॉजी सपोर्ट करते हैं यानी इससे तेज एलटीई कम्यूनिकेशन्स में मदद मिलेगी.
अभी डुअल सिम के बारे में दो तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. एक ये कि अगले iPhone में एक साधारण सिम और दूसरा ई-सिम का सपोर्ट दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल Apple Watch 3 में भी ई-सिम सपोर्ट दिया गया है. फिलहाल ई-सिम का कॉन्सेप्ट अमेरिका में है, लेकिन भारत में अभी इसका इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ है.