scorecardresearch
 

इस साल लॉन्च होंगे ये तीन नए iPhone, शुरूआती रिपोर्ट से खुलासा

लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक 6.1 इंच के iPhone में  ऐल्यूमिनियम फ्रेम होगा जैसा iPhone 8 में दिया गया है. हालांकि iPhone X में स्टेनलेस स्टील का फ्रेम यूज किया गया है.  6.1 इंच वाले iPhone में बेजल कम होगा और इसमें भी फेस आईडी दिया जाएगा हालांकि इसमें OLED पैनल के बजाए LCD का ही इस्तेमाल किया जाएगा. 

Advertisement
X
iPhone X
iPhone X

Advertisement

इस साल नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे और हर बार की तरह इस बार भी ऐपल अपने iPhone के साथ ट्रेंड सेट करने की तैयारी में रहेगी. जनवरी खत्म होने को है और अगले iPhone से जुड़ी कुछ खबरें सामने आने लगी हैं. KGI सिक्योरिटी ऐनालिस्ट मिंग ची कू एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके द्वारा की गई ऐपल की प्रेडिक्शन और लीक ज्यादातर सही होती हैं.

मिंग ची कूओ ने इस बार तीन iPhone मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद जताई है. अब उन्होंने इसमें कुछ जानकारियां और जोड़ी हैं. मैक रूमर्स के मुताबिक उन्होंने कहा है कि ऐपल iPhone X का अपडेट वर्डन लाएगा जिसकी स्क्रीन 5.8 इंच की होगी और यह OLED पैनल होगा. इसके अलावा एक iPhone X Plus हो सकता है जिसमें भी OLED पैनल होगा जिसकी स्क्रीन साइज 6.5 इंच की होगी. इसके साथ एक मिड रेंज मॉडल होगा जिसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और इस मॉडल में iPhone X और iPhone 8 Plus के कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जाएंगे.

Advertisement

लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक 6.1 इंच के iPhone में  ऐल्यूमिनियम फ्रेम होगा जैसा iPhone 8 में दिया गया है. हालांकि iPhone X में स्टेनलेस स्टील का फ्रेम यूज किया गया है.  6.1 इंच वाले iPhone में बेजल कम होगा और इसमें भी फेस आईडी दिया जाएगा हालांकि इसमें OLED पैनल के बजाए LCD का ही इस्तेमाल किया जाएगा.  मिंग ची कूओ ने अनुमान लगाया है कि 6.1 इंच iPhone की लागत 700 से 800 डॉलर होगी, जबकि अभी iPhone X की कीमत 999 डॉलर है.

6.1 इंच वाले iPhone मॉडल में iPhhone X से कम फीचर्स होंगे, उदाहरण के तौर पर इसमें एक ही रियर कैमरा सेटअप है जबकि iPhone X में डुअल कैमरा. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम दिया जा सकता है और जो सबसे बड़ी बात वो ये है कि इसमें 3D टच नहीं दिए जाने की उम्मीद की गई है.  

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि इसी साल ऐपल अपने फ्लैगशिप मॉडल iPhone X को बंद कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement