scorecardresearch
 

इस साल 1 नहीं बल्कि 2 नए iPhone SE 2 मॉडल हो सकते हैं लॉन्च

कूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ऐपल 2020 में एक नहीं बल्कि दो 'iPhone SE 2' मॉडल्स लाने की तैयारी कर रहा है. इन्हें अलग-अलग साइज में उतारा जाएगा.

Advertisement
X
iPhone 8
iPhone 8

Advertisement

  • 2020 में लॉन्च हो सकते हैं दो iPhone SE 2 मॉडल्स
  • इसका शुरुआती मॉडल iPhone 8 की तरह हो सकता है

कूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज ऐपल 2020 में एक नहीं बल्कि दो 'iPhone SE 2' मॉडल्स लाने की तैयारी कर रहा है. इन्हें अलग-अलग साइज में उतारा जाएगा. iPhone SE 2 मॉडल्स में 5.5-इंच और 6.1-इंच LCD डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है. ये जानकारी Digitimes के हवाले से आई है.

ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने ये भी पहले ये संभावना जताई थी कि एक और iPhone SE 2 मॉडल उतारा जा सकता है और इसका नाम iPhone SE 2 Plus रखा जा सकता है. हालांकि एनालिस्ट ने कहा था कि इसकी लॉन्चिंग 2021 की पहली छमाही में हो सकती है.

कथित iPhone SE 2 का शुरुआती मॉडल iPhone 8 की तरह हो सकता है. इसमें एक टच ID होम बटन और 3GB रैम के साथ फास्ट A13 प्रोसेसर शामिल किया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक iPhone SE 2 मॉडल्स में इसके मदरबोर्ड के लिए 10-लेयर सबस्ट्रेट-जैसे PCB (SLP) का यूज किया जाएगा. इसी टेक्नोलॉजी का यूज iPhone 11 मॉडल्स में किया जाता है.

Advertisement

iPhone SE 2 मॉडल में कंपनी द्वारा iPhone 11 से हटाया गया 3D टच फीचर नहीं होगा. साथ ही कंपनी फेस ID की जगह टच ID फिंगररप्रिंट रीडर को इस्तेमाल में लाएगी. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड में आएगा. पहले एनालिस्ट Kuo ने कहा था कि ऐपल 2020 की पहली छमाही में नया iPad Pro, नया MacBook और एक ऑग्मेंटेड रिएलिटी (AR) हेडसेट लाने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement