एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी है, दुनिया भर में मशहूर एप्पल म्यूजिक जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दस्तक दे सकता है. जर्मन टेक वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एप्पल म्यूजिक दिखाई दे रहा है.
खबरों के मुताबिक, कुछ यूजर्स को एंड्रॉयड ओएस पर एप्पल म्यूजिक का बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए दिया गया है. एप्पल म्यूजिक एप के जरिए यूजर्स 30 मिलियन गाने में से किसी भी गाने को सुन सकते हैं. इसके अलावा यूजर 24x7 ऑनलाइन रेडियो भी सुन सकते हैं.
एप्पल म्यूजिक को भारत में दूसरे म्यूजिक एप जैसे Saavan, Gaana.com और Wynk से कड़ी टक्कर मिलेगी. हालांकि इन एप के मुकाबले एप्पल म्यूजिक काफी शानदार है.
एप्पल म्यूजिक की एंड्रॉयड के लिए उपलब्धता और इसके सब्सक्रिप्शन रेंटल की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पर इस लीक्ड स्क्रीनशॉट के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह टेस्टिंग के आखिरी फेस में है और जल्द लॉन्च हो सकता है.