एपल ने अपना एक नया लोगो लॉन्च किया है. नया लोगो कलरफुल है, हालांकि आकार में यह पुराने वाले की तरह ही है. इंद्र धनुष के रंगों वाला यह लोगो कंपनी ने 'गे प्राइड मूवमेंट' के समर्थन में जारी किया है.
आपको बता दें कंपनी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कंपनी के हजारों कर्मचारियों ने इसे एक साइकिल परेड के जरिए लॉन्च किया. इस मौके का हिस्सा बनने के लिए म्यूनिख, पेरिस और हांगकांग से भी कंपनी के कर्मचारी पहुंचे.
वीडियो में दिखाया गया है कि एपल के कर्मचारियों के दिन की शुरूआत जल्दी हुई है. परेड के लिए वे साइकिल जुटा रहे हैं. इसके बाद कंपनी के सीईओ टिम कुक भी अपने कर्मचारियों के साथ आ जुटते हैं. कंपनी के कर्मचारी 'कैफे मैक्स' के काउंटर पर कॉफी और बर्फ वाली ठंडी चाय का स्वाद लेते हैं. वीडियो में बैकग्राउंड स्कोर के रूप में 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' बजता रहता है और यह इसे मोहक बनाता है.
चाय और कॉफी के बाद एपल के कर्मचारी सड़कों पर साइकिल दौड़ाने लगते हैं. उनकी टी-शर्ट पर एपल का नया लोगो चमकता रहता है और हाथों में कई रंगों वाले झंडे. उनकी ऊर्जा सचमुच सबको प्रभावित करती है.