scorecardresearch
 

आईफोन 5S पर भारी छूट, रिटेलर्स का मार्जिन बढ़ा

एप्पल इंक ने अपने भारत के रिटेलरों को आईफोन 5S में जबरदस्त लाभ मार्जिन का ऑफर दिया है. कंपनी चाहती है कि सितंबर तक वह दस लाख आईफोन भारत में बेच ले. कंपनी को भारत में सैमसंग से कड़ी चुनौती मिल रही है.

Advertisement
X
iphone 5s
iphone 5s

एप्पल इंक ने अपने भारत के रिटेलरों को आईफोन 5S में जबरदस्त लाभ मार्जिन का ऑफर दिया है. कंपनी चाहती है कि सितंबर तक वह दस लाख आईफोन भारत में बेच ले. कंपनी को भारत में सैमसंग से कड़ी चुनौती मिल रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि कंपनी ने आईफोन 5s में अपने रिटेलरों को 13 से 15 प्रतिशत तक का मार्जिन दिया है यानी लगभग 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट. कंपनी का 16जीबी वाला हैंडसेट 53,500 रुपये में मिलता है.

मोबाइल फोन के बाजार में इतना कड़ा कॉम्‍पटीशन है कि रिटेलर इस मार्जिन का कुछ हिस्सा ग्राहक को देना चाहेंगे ताकि उनकी भी बिक्री बढ़े. दरअसल इस समय बाजार में महंगे स्मार्टफोन की बिक्री घट रही है और बढ़िया मॉडलों की बिक्री कम हो रही है. रिटेल व्यापारी इससे परेशान हैं और उनके लिए यह अच्छा मौका है.

अमूमन एप्पल इंक अपने उत्पादों पर 6 से 10 प्रतिशत तक का ही मार्जिन देती है. अब यह अमेरिकी कंपनी लाभ का मार्जिन घटाकर बिक्री बढ़ाना चाहती है. इस साल के नौ महीनों में उसने भारत में 8.3 लाख आईफोन बेचे हैं. वह सितंबर तक दस लाख का आंकड़ा पार कर देना चाहती है. इसके लिए वह अपने दो हैंडसेटों की कीमतें गिरा चुकी हैं.

एप्पल के आईफोन 5S की कीमत उसके प्रतिद्वंद्वी सैमसंग गैलेक्सी s5 से कहीं ज्यादा है और ग्राहकों को वह ज्यादा पसंद आ रहा है.

Advertisement
Advertisement