scorecardresearch
 

Apple ला रहा है ऐसा चार्जर, दूर बैठे एक साथ चार्ज होगें कई डिवाइस

ऐपल ने एक ऐसा पैटेंट फाइल किया है, जिससे किसी दिन ऐसा भी होगा कि आप दूसरे कमरे बैठकर अपना iPhone चार्ज कर पाएंगे. इस नए पैटेंट में  बताया गया है कि वायरलेस और वायर के सहारे एक समय में बहुत सारे डिवाइस को पावर सप्लाई किया जा सकता है. साथ ही इसमें ये भी तय किया जा सकता है कि कौन से डिवाइस को पहले चार्ज करना है किसे बाद में. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐपल ने एक ऐसा पैटेंट फाइल किया है, जिससे किसी दिन ऐसा भी होगा कि आप दूसरे कमरे बैठकर अपना iPhone चार्ज कर पाएंगे. इस नए पैटेंट में  बताया गया है कि वायरलेस और वायर के सहारे एक समय में बहुत सारे डिवाइस को पावर सप्लाई किया जा सकता है. साथ ही इसमें ये भी तय किया जा सकता है कि कौन से डिवाइस को पहले चार्ज करना है किसे बाद में.  

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ऐपल ने अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में एक पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि ऐपल ने वायरलेस चार्जिग ट्रांसफर का इस तरह से प्रयोग किया है कि सबसे पहले आईफोन चार्ज होगा, उसके बाद ऐपल वॉच चार्ज होगा और अंत में आईपैड चार्ज होगा.

रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) बेस्ड लॉन्ग रेंज वायरलेस चार्जिंग वॉयरलेस पॉवर डेवलपर की तर्ज पर है, जिसे वॉयरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए हाल ही में अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (FCC) ने ग्राहक सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रदान किया है.

Advertisement

इस दौरान, ऐपल ने एक फोल्डेबल डिवाइस के नवंबर की शुरुआत में पेटेंट आवेदन दाखिल किया था, जिसे किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है. अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में कहा गया, 'एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसका कुछ हिस्सा लचीला होगा, जो डिवाइस को मोड़ने में सक्षम बनाएगा. इसके लचीले डिस्प्ले में मुड़ने वाला क्षेत्र होगा, जो इस डिवाइस के डिस्प्ले को मुड़ने में सक्षम बनाएगा.'

Advertisement
Advertisement