scorecardresearch
 

आ रहा है एप्पल का 4 इंच स्क्रीन वाला छोटा स्मार्टफोन

अमेरिकी कंपनी ऐप्पल बड़े स्क्री वाले आईफोन 6 और 6 प्लस के बाद अब छोटे स्क्रीन वाले आईफोन लाने की तैयारी में है. समझा जा रहा है कि कंपनी अगले साल के मध्य में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन पेश करने जा रही है.

Advertisement
X
apple
apple

अमेरिकी कंपनी ऐप्पल बड़े स्क्री वाले आईफोन 6 और 6 प्लस के बाद अब छोटे स्क्रीन वाले आईफोन लाने की तैयारी में है. समझा जा रहा है कि कंपनी अगले साल के मध्य में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन पेश करने जा रही है.

Advertisement

ताइवान के पत्र द इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एप्पल अगले साल के उत्तरार्ध में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन बाजार में उतारेगी.

दरअसल, एप्पल के लाखों ग्राहक ऐसा फोन चाहते हैं जिसे एक हाथ से ऑपरेट किया जाए. आईफन 6 और 6 प्लस का आकार बड़ा होने के कारण इन्हें पकड़ने में परेशानी होती है. इसलिए कंपनी ने छोटे आकार का फोन पेश करने का मन बनाया है. हालांकि कंपनी ने आईफोन 6 प्लस में एक ऐसा मोड दिया है, जिससे उसे पकड़ने में आसानी होती है.

एप्पल की छोटे आकार के फोन में ज्यादा दिलचस्पी रही है. उसने हमेशा कम बड़े स्क्रीन को तरज़ीह दी लेकिन बड़े आकार के स्क्रीन की बढ़ती मांग के कारण उसने बड़ा आईफोन बनाने का इरादा जताया. स्टीव जॉब्स हमेशा छोटे स्क्रीन वाले फोन पसंद करते थे और कंपनी कई वर्षों तक 3.5 इंच के स्क्रीन वाले आईफोन बनाती रही.

Advertisement
Advertisement