एप्पल के सीईओ पिछले दिनों भारत आए थे और उन्होंने कहा था कि वो यहां पुराने आईफोन बेचेंगे. कंपनी इससे पहले भी भारत सरकार से इसकी इजाजत लेने के लिए अर्जी देती रही है. लेकिन अब यह लगभग तय हो चुका है कि भारत में पुराने आईफोन बेचना का एप्पल का सपना फिलहाल पूरा नहीं होगा.
सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय इंडस्ट्री और कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने यह साफ किया है कि मंत्रालय भारत में यूज्ड आईफोन बेचने के पक्ष में नहीं है.
उन्होंने कहा, 'हम भारतीय बाजार में किसी भी कंपनी के यूज्ड फोन बेचे जाने के पक्ष में नहीं है.'
जाहिर है यह फैसला एप्पल काफी नागवार गुजरेगा, क्योंकि टिम कुक बड़े उम्मीद के साथ भारत आए थे. इसके अलावा यह उन लोगों के लिए बुरी खबरे है जो आईफोन के शौकीन हैं, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत होने की वजह से खरीद नहीं पाते.
टिम कुक ने पिछले दिनों भारत दौरे के दौरान कहा है कि भारत में एप्पल हजारों साल तक रहेगा. उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'हम इस देश में लंबे समय तक रहना चाहते हैं. हम ऐसा कोई प्रोडक्ट्स नहीं बनाएंगे जिस पर हमें गर्व ना हो.'
उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में एप्पल का भविष्य सुनहरा है और यहां पुराने फोन को नए वॉरंटी के साथ बेचेंगे.