अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत में अपने लोकप्रिय हैंडसेट आईफोन 5S की कीमतें घटा दी हैं. कंपनी 9 सितंबर को सिलिकॉन वैली में अपने नए उत्पादों की घोषणा करेगी.
समझा जाता है कि कंपनी भारत में अपने आईफोन के स्टॉक को खत्म करना चाहती है और इसलिए उसने यह कटौती की है. इसके लिए उसने यहां फ्लिपकार्ट, एमेजॉन और स्नैपडील वगैरह से करार किया है. इन ऑनलाइन डीलरों को कंपनी अतिरिक्त मार्जिन दे रही है. यह राशि डेढ़ से दो हजार रुपये तक हो सकती है. इस राशि को ग्राहकों को दे देने के अलावा ऑनलाइन रिटेलर और भी डिस्काउंट दे रहे हैं. इस तरह से ग्राहकों को काफी डिस्काउंट मिल रहा है.
16जीबी का आईफोन 5S ऑनलाइन 38 से 39 हजार रुपये तक में मिल रहा है. इसके पहले यह 46 से 47 हजार रुपये में मिल रहा था. कंपनी का इरादा है कि बचा हुआ स्टॉक निकाल दिया जाए और बाजार में एप्पल को लोकप्रिय बनाया जाए. कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन रिटेलरों का सहारा ले रही है जो इस समय दूसरे ब्रांड के फोन बेच रहे हैं. भारत में एप्पल बिक्री के मामले में छठे नंबर पर है और उसके पास बाजार का सिर्फ 2 फीसदी हिस्सा है. अक्टूबर 2013 से इस साल अगस्त तक कंपनी ने भारत में दस लाख हैंडसेट बेचे हैं.