scorecardresearch
 

एप्पल मुफ्त दे रही अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 8

एप्‍पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को मुफ्त देने जा रही है. यूजर इसे आज से अपने आईफोन या आईपैड पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X

एप्‍पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को मुफ्त देने जा रही है. यूजर इसे आज से अपने आईफोन या आईपैड पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

यह ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 8 है और यह नए आईफोन 6 और 6 प्लस में लगा हुआ होगा. ये फोन शुक्रवार से अमेरिका सहित कई देशों में मिलने लग जाएंगे. एप्पल ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियां जून महीने में सैन फ्रैंसिस्को में डवलपर्स कॉन्फ्रेंस में बताई थी. यह नया सॉफ्टवेयर कुछ उस तरह का है कि यह एप्पल मोबाइल गैजेटों और मैकिनतोश कंप्‍यूटरों के बीच बेहचरीन तालमेल बिठाता है.

इसके अलावा इसमें एक हेल्थकिट सॉफ्टवेयर भी है जो पर्सनल हेल्थकेयर को मैनेज करता है. यह किट यूजर की सेहत के बारे में कई तरह की जानकारी देता है. एप्‍पल ने iOS 8 को होमकिट से भी जोड़ा है. यह आईफोन और आईपैड को इंटरनेट से जुड़े गैजेट जैसे डोर लॉक, लाइटों, थर्मोस्टेट और सिक्योरिटी सिस्टम को कंट्रोल करता है.

Advertisement
Advertisement