अगले महीने एप्पल नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी दो नहीं बल्कि तीन वैरिएंट लॉन्च करेगी. इनमें iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone 7 Pro शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार एक ब्लू वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है.
कई महीनों से लगातार फोटोज लीक हो रही हैं जिनमें नए आईफोन में दो रियर कैमरा दिख रहा है. यूट्यूब पर पॉपुलर एक शख्स लुईस हिलसेंटगर ने कथित iPhone 7 Plus के प्रोटोटाइप का वीडियो शेयर किया है.
उनके मुताबिक यह प्रोटोटाइप इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों के बताए हुए डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है जो फाइनल है.
इससे पहले भी एक ब्लू कलर वैरिएंट सामने आया था जो कथित रूप से चीन की टेलीकॉम कंपनी यूनिकॉम ने जारी किया था. फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी दो आईफोन लॉन्च करेगी या तीन.
गौरतलब है कि एलजी डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब हुवेई भी दो कैमरों वाला स्मार्टफोन P9 लाने की तैयारी में है. शाओमी ने भी हाल ही में डुअल कैमरा के साथ बजट फोन Redmi Pro लॉन्च किया है.