एक आम धारणा है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एप्पल के आईफोन को कॉपी करती हैं. लेकिन साउथ कोरियन स्मार्टफोन दिग्गज सैमसंग ने कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लाया तो कुछ हद तक इस धारणा पर रोक लगी. फिलहाल बाजार में कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के मामले में सैमसंग नंबर-1 है. चाहे आप Galaxy S7 Edge को लें या Note 7 को ये स्मार्टफोन आपको कर्व्ड स्क्रीन का बेहतर एक्सपीरिएंस देंगे.
हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल अपने अगले से अगले स्मार्टफोन यानी iPhone 7S में डुअल कर्व्ड स्क्रीन देने की तैयारी में है. फिलहाल यह खबर शुरुआती दौर में है लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसका जिक्र है.
निकेई एशियन रिव्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone का एक मॉडल 4.7 इंच का होगा, दूसरा 5.5 इंच का जबकि तीसरे मॉडल की स्क्रीन साइज 5.5 इंच की ही होगी लेकिन इसका स्क्रीन कर्व्ड होगी.
एक दिलचस्प रिपोर्ट भी सामने आ रही है जिसके मुताबिक 2017 में कथित iPhone 7S लगाया जाने वाले कर्व्ड डिस्प्ले की सप्लाई भी सैमसंग ही करेगा. इसके अलावा 2017 के आईफोन में OLED पैनल भी दिया जा सकता है.
गौरतलब है कि 7 सितंबर को iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इनकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी. लुक और डिजाइन के मामले में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसका डुअल कैमरा गेम चेंजर साबित हो सकता है.