scorecardresearch
 

16 फीसदी तक सस्ता हुआ iPhone 6S और 6S Plus..!

एप्पल ने iPhone 5S के दामों को आधा करने के बाद अब नए iPhone 6S और 6S के दामों में भी कटौती की है.

Advertisement
X
iPhone 6S
iPhone 6S

Advertisement

सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 6S और 6S Plus के दामों में भारी कटौती की गई है. 16GB वैरिएंट का iPhone 6S 62,000 रुपये में लॉन्च हुआ था जो 16 फीसदी तक सस्ता होकर अब 52,000-55,000 रुपये का हो गया है.

हाल ही में कंपनी ने भारतीय बेस्ट सेलर iPhone 5S में लगभग 50 फीसदी की कटौती की है. माना जा रहा है की कंपनी नए आईफोन के दामों में इतनी कटौती कर रही है ताकि iPhone 6 और 6S की कीमतों में ज्यादा फर्क ना रहे.

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एप्पल ने नए आईफोन के दोनो मॉडल के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 15 फीसदी की कटौती की गई है. एप्पल के नेशनल रिटेलर के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार को बताया ' iPhone 6S और 6S की कीमतों में ज्यादा अंतर होने की वजह से iPhone 6 यूजर्स नया आईफोन नहीं खरीद रहे थे.

Advertisement

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने इयर एंड सेल के तहत 16GB का iPhone 6S 48,499 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा इस वेबसाइट ने इसके लिए एक्सचेंज ऑफर भी शुरू किया है जिससे नए आईफोन पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

Advertisement
Advertisement