scorecardresearch
 

डुअल कैमरा और वायरलेस चार्जिंग फीचर्स होंगे iPhone 7 में खास

एप्पल ने हाल ही में 4 इंच का iPhone SE लॉन्च किया है. पिछले साल की तरह इस साल भी सितंबर में कंपनी iPhone 7 और iPhone 7 Plus कर सकती है. लेकिन इन दो के अलावा एक और iPhone आ सकता है.

Advertisement
X
Martin Hajek वेबसाइट पर अपलोड की गई फोटो
Martin Hajek वेबसाइट पर अपलोड की गई फोटो

Advertisement

एप्पल इस साल सितंबर में iPhone 7 लॉन्च कर सकती है. हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले अफवाहों के बाजार गर्म होने शुरू हो गए हैं. iPhone SE के लगभग सभी अफवाह सच साबित हुए.

अब आपको बता दें कि जापान की एक मैगजीन में बकायदा अगले आईफोन की डिटेल्ड डायग्राम छपी है. इसमें एक की स्क्रीन 5.5 इंच की है जबकि स्टैंडर्ड iPhone की स्क्रीन पहले की तरह 4.7 इंच की ही है.

ब्रिटिश मैगजीन 'द वीक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 3 आईफोन लॉन्च हो सकते हैं. यानी iPhone 7, iPhone 7S के साथ iPhone Pro भी आ सकता है. जबकि एक iPhone SE पहले ही आ चुका है.

यानी 2016 में एप्पल के 4 नए आईफोन बाजार में होंगे. मैगजीन में छपे डायग्राम अगर सच हुए तो iPhone 7 पिछले आईफोन से पतला नहीं होगा. इसके अलावा डिजाइन के मामले में भी आप कोई बड़े बदलाव की भी उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

'हेडफोन जैक और डुअल स्पीकर नहीं होंगे'
इस डायग्राम में हेडफोन जैक नहीं दिखाया गया है. हालांकि पहले से भी यह खबर आ रही है कि iPhone 7 में हेडफोन जैक नहीं होगा. इसक अलवा इसमें दूसरा स्पीकर भी नहीं दिख रहा है. इसके बॉटम में सिर्फ एक स्पीकर सेट दिख रहा है. फोर्ब्स मैगजीन के गॉर्डन कैली के मुताबिक अगर ये सच हुआ तो यह कंपनी के लिए भारी पड़ सकता है.

'डुअल कैमरा सेटअप'
iPhone 7 में डुअल कैमरा दिए जाने की खबर नई नहीं है. रिपोर्ट्स और कथित लीक्ड फोटो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले आईफोन में दो रियर कैमरे होंगे.

मैगजीन में छपे इस फोटो में दो कैमरा सेटअप का स्पेस दिख रहा है. लेकिन यह iPhone 7S ही होगा यह साफ नहीं है. क्योंकि कई रिपोर्ट्स में इसे iPhone Pro बताया जा रहा है.

हालांकि फॉर्चुन मैगजीन का तर्क है कि कंपनी iPhone 7 के साथ iPhone 7 Plus लॉन्च करने बजाए iPhone Pro लॉन्च कर सकती है. 

'स्मार्ट कनेक्टर'
iPhone 7 Pro/ iPhone 7S में स्मार्ट कनेक्टर दिया जा सकता है. इसके जरिए वायरलेस चार्जिग किया जा सकेगा. इसकी वजह से इसमें केस लगाने में मुश्किल होगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से कंपनी फुल मेटल बैक वाले आईफोन बना रही है इसकी वजह से वायरलेस चार्जिंग संभव नहीं है. लेकिन इस बार कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि iPhone 7 में ग्लास मेटल बैक यूज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement