पिछले दिनों खबर आई थी कि एप्पल 2016 तक 4 इंच स्क्रीन का स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. अब एक एनालिस्ट ने यह खुलासा किया है कि एप्पल iPhone 6C के नाम से इसे लॉन्च कर सकता है.
खबरों के मुताबिक 4 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 6C में iPhone 5S जैसे फीचर्स होंगे जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा शामिल है. एनालिस्ट केविन वैंग के मुताबिक, इसमें Apple A8 प्रोसेसर लगा होगा. हालांकि कुछ दिन पहले इसमें iPhone 6S वाला प्रोसेसर A9 लगे होने की खबर थी.
अगर इस फोन में एप्पल का A9 प्रोसेसर लगाया जाता है तो उम्मीद है कि कंपनी iPhone 7 के लिए नया प्रोसेसर A10 ला सकती है.
फिलहाल इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. पर इसकी स्क्रीन साइज के मुताबिक इसका रिज्योलुशन भी 750p हो सकता है जो iPhone 6S में है. खबर है कि यह दूसरे आईफोन के मुकाबले सस्ता होगा और इसमें 3D टच फीचर नहीं होगा.
देखना दिलचस्प होगा एप्पल का यह नया प्रयोग कितना सफल होता है!