scorecardresearch
 

Apple ने फाइल किया है डुअल सिम के पेटेंट के लिए आवेदन, iPhone 8 में मिल सकता है यह फीचर: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल को यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस से डुअल सिम टेक्नॉलोजी का पेटेंट पास कर दिया गया है.

Advertisement
X
iPhone में मिल सकता है डुअल सिम
iPhone में मिल सकता है डुअल सिम

Advertisement

भारतीय iPhone यूजर्स की सबसे बड़ी दिक्कत शायद यह होती है कि इसमें डुअल सिम का ऑप्शन नहीं होता. हाल ही में जब रिलायंस जियो ने देश में अपनी सर्विसेज फ्री करते हुए कदम रखा तो आईफोन यूजर्स काफी परेशान रहे, क्योंकि वो जियो लेना चाहते थे और अपना प्राइमरी नंबर भी बदलना चाहते. लेकिन अब एक पेटेंट से यह सामने आया है कि ऐपल अलगे साल iPhone में डुअल सिम का ऑप्शन दे सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल को यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस से डुअल सिम टेक्नॉलोजी का पेटेंट पास कर दिया गया है. एक रिपोर्ट फोर्ब्स के हवाले से है जिसमें एक दस्तावेज का जिक्र है जिसे चाइना स्टेट इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के अंतर्गत फाइल किया गया है जिसमें डुअल सिम फीचर दर्ज है.

दी गई जानकारी में डुअल सिस्टम के पेटेंट से लेकर इसके मैकानिज्म के बारे में लिखा है. इसके अलावा यहां डुअल सिम के काम करने और कंट्रोलिंग के तरीकों के बारे में भी लिखा है. उदाहरण के तौर पर अगर एको सिम से कॉलिंग हो रही है तो दूसरे सिम से मोबाइल डेटा चलाया जा सकता है.

Advertisement

हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब iPhone में डुअल सिम की बात की जा रही है . क्योंकि अगर आपको याद हो तो iPhone 7 लॉन्च से पहले भी यह अफवाह थी कि कंपनी इसमें डुअल सिम दे सकती है.

गौरतलब है कि एशियन देशों में खासकर भारत और चीन में इन दिनों डुअल सिम की मांग लगातार बढ़ रही है. काउटरप्वॉइंट के एक रिसर्चर्स के मुताबिक लगभग 90 फीसदी भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स डुअल सिम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं.

डिमांड को देखते हुए इस रिपोर्ट पर विश्वास किया जा सकत है. लेकिन ऐसा संभव है कि ऐपल एक खास वैरिएंट लॉन्च करे जिसमे डुअल सिम का सपोर्ट है. या इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगले आईफोन में हाईब्रिड सिम सपोर्ट दिया जा सकता है. यानी एक स्लॉट में सिम जबकि दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. हालांकि मेमोरी कार्ड और आईफोन ये अपने आप में एक अंतर्विरोध वाली बात है, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता. वैसे भी कई मामलों में इस बार iPhone 7 पिछड़ा है.

Advertisement
Advertisement