टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने अगले iPhone लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं. कंपनी के मुताबिक 7 सितंबर को स्पेशल इवेंट आयोजित किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें कंपनी iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च करेगी.
पिछले कुछ महीनों से iPhone 7 की कई कथित फोटो और डीटेल्स लीक हुई हैं. बदलाव की बात करें तो इस बार आईफोन में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. इसके अलावा अफवाह यह भी है कि एक आईफोन 6 स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है.
हाल में ही हुई हैं कीमतें लीक
सितंबर में एप्पल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone 7 Pro शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक इनमें से एक स्मार्टफोन लिमिटेड एडिशन होगा.
लीक की गई कीमतों के मुताबिक iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 5288 युआन ( 52,983 रुपये), 64GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) होगा.
iPhone 7 Plus की बात करें तो इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये), 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6888 युआन (69,014 रुपये) और 7888 युआन (79,014 रुपये) होगी.
सबसे महंगे वैरिएंट यानी iPhone 7 Pro के 32GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) जबकि 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 7888 युआन (79,014 रुपये) और 8882 युआन (89,000 रुपये) होगी.
मिल सकते हैं दो रियर कैमरे
खबरों की मानें तो एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे दे सकता है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है. दिलचस्प बाद यह है कि इन्हें दुनिया में एप्पल का सबसे सटीक विश्लेषक माना जाता है.
उन्होंने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि एप्पल ने iPhone 7 Plus के दो वर्जन की टेस्टिंग की है जिसमें से एक सिंगल लेंस कैमरा है. जबकि दूसरा ड्यूल लेंस सेटअप है. हालांकि कंपनी ड्यूल लेंस सेटअप को 3डी फोटो और डेप्थ ऑफ फील्ड वाले फोटो कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ड्यूल लेंस सेटअप को जूम देने के लिए करेगी जिससे काफी तगड़ा ऑप्टिकल जूम मिल सकेगा. एप्पल ने पिछले साल कैमरा टेक्नॉलोजी कंपनी LinX खरीदी थी जिसके जरिए आईफोन में रियर ड्यूल कैमरा बनाया जाएगा.