scorecardresearch
 

Apple ने बेचे 70 करोड़ आईफोन, एक साल में बिके 20 करोड़

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि उनकी कंपनी ने दुनिया भर में कुल 70 करोड़ फोन बेच दिए हैं. सात साल पहले एप्पल ने अपने आईफोन की बिक्री शुरू की थी और तब से अब तक उसने यह संख्या पार कर ली है.

Advertisement
X
आईफोन
आईफोन

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि उनकी कंपनी ने दुनिया भर में कुल 70 करोड़ फोन बेच दिए हैं. सात साल पहले एप्पल ने अपने आईफोन की बिक्री शुरू की थी और तब से अब तक उसने यह संख्या पार कर ली है.

Advertisement

कुक यहां कंपनी के स्प्रिंग फॉर्वर्ड कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हर साल कंपनी की बिक्री नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. आईफोन की बिक्री एक साल पहले ही 50 करोड़ की जादुई संख्या को पार कर गई थी और उसके बाद के 12 महीनों में इसने यह नया रिकॉर्ड बनाया. यह वाकई हैरान कर देने वाला आंकड़ा है.

आईफोन6 और 6 प्लस की बिक्री ने तो सभी को हैरान कर दिया. इस तिमाही में ही एप्पल ने लगभग साढ़े सात करोड़ फोन बेचे हैं. कुक का कहना है कि जहां एप्पल के आईफोन की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं की बिक्री में महज 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एप्पल की निगाहें अब एक अरब के हैरतअंगेज आंकड़े पर है.

Advertisement
Advertisement