एप्पल ने भारत में आईफोन बेचने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया. अक्टूबर-दिसंबर 2014 में कंपनी ने लगभग पांच लाख आईफोन 6 और आईफोन 6प्लस बेचा. अक्टूबर में ही आईफोन भारत में लॉन्च हुआ था. एप्पल ने 2013 की इसी अवधि में लगभग ढाई लाख आईफोन बेचे थे लेकिन इस बार नए फोन का जादू चल गया.
यह नया फोन सारी दुनिया में हाथों-हाथ बिक रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसने लॉन्च के पहले पहले हफ्ते में ही एक करोड़ फोन बेच दिए हैं.
भारत में कमीशन कम होगा
कंपनी ने भारत में अपने डीलरों का कमीशन और क्रेडिट पीरियड भी घटाने की घोषणा की है. अब उन्हें महज सात दिनों का क्रेडिट मिलेगा.