scorecardresearch
 

ऐपल ने लॉन्च किया नया YouTube चैनल, मिलेगा सपोर्ट

इस यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियोज छोटे हैं और सबसे बड़ा वीडियो जो है वो 2 मिनट का है. वीडियोज में इंग्लिश कैप्शन भी दिए गए हैं जिसे आप सबटाइटल कह सकते हैं ताकि इससे समझने में आसानी हो.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने एक नया YouTube चैनल लॉन्च किया है. इसका मकसद लोगों को ऐपल के डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करें ये बताना है. इनमें आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच जैसे डिवाइस शामिल हैं. शुरुआत में कंपनी ने आईफोन और आईपैड के टूटोरियल पोस्ट किए हैं. इनमें बताया गया है कि कैसे स्क्रीनशॉट लें, अटैचमेंट ईमेल के साथ कैसे भेजें, वॉलपेपर कैसे चेंजर करें फोटोज डिलीट कैसे करें.

इस यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियोज छोटे हैं और सबसे बड़ा वीडियो जो है वो 2 मिनट का है. वीडियोज में इंग्लिश कैप्शन भी दिए गए हैं जिसे आप सबटाइटल कह सकते हैं ताकि इससे समझने में आसानी हो.

यूट्यूब पर यह चैनल ऐपल सपोर्ट के नाम से बनाया गया है और इसे यूट्यूब ने वेरिफाइ भी कर दिया है. खबर लिखे जाने तक इसके 24 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं और अभी तक इस यूट्यूब चैनल से 10 वीडियोज पोस्ट किए गए हैं.

Advertisement

यूट्यूब के मुताबिक यह चैनल 5 अक्टूबर को ही बनाया गया है. इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘टिप्स, ट्रिक्स और हाउ टू सीधे ऐपल से’. यानी ऐपल डायरेक्ट यहां अपने कस्टमर्स को मोबाइल के टिप्स और ट्रिक्स बताएगा.

गौरतलब है कि ऐपल ने इस यूट्यूब चैनल के बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन कंपनी इससे पहले भी सोशल मीडिया पर सपोर्ट देती है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर भी ऐपल सपोर्ट पेज है जहां से सपोर्ट लिया जा सकता है.

फिलहाल ऐपल का फ्लैगशिप iPhone X आउट ऑफ स्टॉक है और कंपनी अपने प्रोडक्शन में लागातर इजाफा कर रही है.

Advertisement
Advertisement