scorecardresearch
 

9 सितंबर को एप्पल करेगी बड़ा धमाका

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल 9 सितंबर को अपना नया उत्पाद पेश करने जा रही है. काफी समय से इस बारे में अफवाहें फैल रही थीं कि एप्‍प्‍ल सितंबर में अपना नया आईफोन और आईपैड पेश करेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल 9 सितंबर को अपना नया उत्पाद पेश करने जा रही है. काफी समय से इस बारे में अफवाहें फैल रही थीं कि एप्‍प्‍ल सितंबर में अपना नया आईफोन और आईपैड पेश करेगी.

Advertisement

अब कंपनी ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के फ्लिंट सेंटर में एक इवेंट करने की घोषणा की है. इसके लिए उसने चुनींदा लोगों को आमंत्रण भेजा है. एप्‍पल के नए उत्पादों के बारे में काफी चर्चाएं हैं और कई तरह के फोटो व जानकारी लीक करने का दावा भी किया गया है. लीक इमेज से पता चलता है कि कंपनी 4.7 इंच और 5.5 इंच के दो फोन लॉन्च करने जा रही है. ये फोन नई पीढ़ी के होंगे और पहले वाले से पतले होंगे तथा इनके किनारे गोलाकार होंगे.

यह भी बताया जा रहा है कि नए आईफोन में हेल्थ से जुड़े ऐप्प, 13 मेगापिक्सल कैमरा, सोलर चार्जिंग, स्क्रैच रेसिस्टिंग सैफायर स्क्रीन और कहीं बेहतर वाई-फाई होगा.

यह भी कहा जा रहा है कि एप्पल 9 सितंबर को अपना पहला वियरेब्ल भी लॉन्च करेगा. यह घड़ी की तरह का मोबाइल उपकरण होगा जिसे आईवाच का नाम दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement