अमेरिकी कंपनी एप्पल भारत में अपना सस्ता 8 जीबी वाला हैंडसेट आईफोन 5C जल्द ही पेश करेगी. कंपनी इसके जरिये देश में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है.
समझा जाता है कि इस फोन की कीमत 35 से 37 हजार रुपये तक होगी. कंपनी इसके माध्यम से सैमसंग और सोनी को टक्कर देना चाहती है. यह फोन बायबैक ऑफर के जरिये बेचा जाएगा. इससे इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो जाएगी. इस तरह से यह 16 जीबी वाले फोन से भी 2,000 रुपये सस्ता हो जाएगा.
इस फोन के दाम घटाकर कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है. अभी उसकी उपस्थिति काफी कम है. पिछले अप्रैल से इस साल मार्च तक एप्पल के स्मार्टफोन की भारत में बिक्री 10 से 15 प्रतिशत तक गिरी है.
कंपनी का मानना है कि एप्पल का 8जीबी वाला मॉडल भारत में अच्छा करेगा. उसका कहना है कि भारत में ग्राहक स्टोरेज मेमरी पर ज्यादा जोर नहीं देते. बस उन्हें एक बढ़िया स्मार्टफोन चाहिए.
यह फोन कई देशों में लान्च हो चुका है. अब भारत में भी इसकी कीमतें घटाकर पेश करने की तैयारी है.