scorecardresearch
 

9 सितंबर के इवेंट में आएंगे एप्पल के नए प्रोडक्ट्स

एप्पल ने 9 सितंबर को iPhone 6S लॉन्च करने का ऐलान किया है. एप्पल ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनविटेशन भी भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट के दौरान एप्पल अपने दो फोन iPhone 6S और iPhone 6S Plus के साथ एप्पल के कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

एप्पल ने 9 सितंबर को iPhone 6S लॉन्च करने का ऐलान किया है. एप्पल ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनविटेशन भी भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट के दौरान एप्पल अपने दो फोन iPhone 6S और iPhone 6S Plus के साथ एप्पल के कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है.

Advertisement

एप्पल का यह इवेंट सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में आयोजित होगा. खबरों के मुताबिक एप्पल इस इवेंट में अपने कुछ नए आइपैड भी लॉन्च कर सकता है. इस इवेंट के दौरान एप्पल आईफोन के नए ओएस iOS9, आईमैक कंप्यूटर का नया ओएस OS X EI Captain और WatchOS 2 भी रिलीज करेगा.

एप्पल ने 9 सितंबर के इस आयोजन को एप्पल डिवाइस में लाइव स्ट्रीम करने का ऐलान किया है. साथ ही एप्पल के इस लॉन्च इवेंट को विडोज 10 यूजर भी एज ब्राउजर के जरिए लाइव देख सकते हैं.
एप्पल के लाइव इवेंट को देखने के लिए एप्पल ने कंप्यूटर के रिक्वायरमेंट्स भी जारी किए हैं. एप्पल ने अपने अनाउंसमेंट पेज पर माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर एज पर लाइव स्ट्रीम देखे जाने की बात लिखी है.

Advertisement
Advertisement