scorecardresearch
 

iPhone7 Plus में पहली बार डुअल लेंस कैमरा

दुनिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने बुधवार को हुए मेगा स्पेशल इवेंट के दौरान दो नए आईफोन- iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च किए हैं.

Advertisement
X
iPhone7 और iPhone7 Plus
iPhone7 और iPhone7 Plus

Advertisement

दुनिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने बुधवार को हुए मेगा स्पेशल इवेंट के दौरान दो नए आईफोन- iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च किए. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch 2 का भी ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इन सबके अलावा iOS10 और नए AirPods भी पेश किया.

अगर आपने एप्पल का स्पेशल इवेंट नहीं देखा है तो आपके लिए कंपनी ने एक खास वीडियो बनाया है. इस 100 सेकंड् के वीडियो में लॉन्च इवेंट की खास बाते हैं. आपको बता दें कि कंपनी का स्पेशल इवेंट सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस इवेंट में वो लोग ही शामिल थे जिसे कंपनी ने इन्वाइट भेजा था. देखें वीडियो

सैन फ्रैंसिस्को के इवेंट में एप्पल ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए कहा कि इसमें अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें दिया गया कैमरा अब तक किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे बेहतरीन है. मजाकिया अंदाज में कंपनी के आला अधिकारी ने कहा कि DSLR की जरूरत तो होगी, लेकिन यह भी उससे कम नहीं है.

Advertisement

हम आपके लिए iPhone7 और iPhone7 Plus के बारे में तमाम जानकारियां लेकर आए हैं.

भारत में उपलब्धता: भारत में iPhone7 की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी और इसके 32GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये होगी.

स्टोरेज वैरिएंट्स: iPhone7 और iPhone7 Plus के तीन वैरिएंट- 32GB,128GB और 256GB होंगे. इस बार कंपनी ने इयरफोन जैक हटा लिया है और वायरलेस AirPods दिए जाएंगे.

कीमतें: iPhone7 की कीमत 649 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये) से शुरू होगी. 16जीबी वैरिएंट अब नहीं मिलेगा. iPhone7 Plus की कीमतें 769 डॉलर (लगभग 51,000 रुपये) से शुरू होंगी.


कलर वैरिएंट: नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक होंगे. इसके अलावा गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं, जो पहले थे.

iPhone7 में ये है खास
इस स्मार्टफोन में A10 Fusion प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट f/1.8 अपर्चर का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. कंपनी का दावा है कि नए आईफोन में फोटो पहले से जल्दी क्लिक किए जा सकेंगे.

iPhone 7 Plus में ये है खास

इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं. एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा. कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है.

Advertisement

हेडफोन जैक का खात्मा: लीक्ड रिपोर्ट सच हो गई हैं और अब नए iPhone में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा. इसके लिए एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं. ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है.

 

 

स्टीरियो स्पीकर्स का आगाज: बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं.

AirPods भी हुए हैं लॉन्च: कंपनी ने नए वायरलेस एयरपॉड्स की शुरुआत की है. हालांकि यह आपको फ्री नहीं मिलेगा, बल्कि इसे अलग से खरीदा जा सकेगा. इसमें W1 चिपसेट है जो 5 घंटे की बैट्री बैकअप देगा. इसे एप्पल के किसी डिवाइस से पेयर कर सकते हैं.

 


नया प्रोसेसर: दोनों iPhone में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये सबसे फ्साट प्रोसेसर है. दावा किया गया है कि यह iPhoen 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा जबकि ऑरिजनल आईफोन से  120x तेज होगा.



नया होम बटन: कंपनी ने होम बटन में भी किया है बड़ा बदलाव. अब एप्पल के टैप्टिक इंजन पर चलेगा, यानी मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा काम करेगा. इसे आप क्लिक नहीं कर सकते, लेकिन इसे जोर से प्रेस करना होगा.

वाटर और डस्ट प्रूफ: जैसी उम्मीद थी कंपनी ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है. यानी इसे IP67 रेटिंग मिली है. पानी में गिर भी जाए तो कोई चिंता नहीं. हालांकि यह कई स्मार्टफोन में है.

रेटिना एचडी डिस्प्ले : कंपनी का दावा है कि इसमें पहले से ज्यादा कलर्स, 3डी टच के साथ 25 फीसदी ब्राइट है. इसके अलावा इस बार रेटिना एचडी डिस्प्ले का यूज किया गया है.

बैट्री बैकअप: कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैट्री लगाए हैं. कंपनी के मुताबिक आम यूज में iPhone 7 की बैट्री iPhone 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा बैकअप देगी. जबकि iPhone 7 Plus पिछले iPhone 6 Plus के मुकाबले एक घंटे ज्यादा बैकअप देगी.

Advertisement

Apple Watch 2 भी हुई लॉन्च: कंपनी ने सेकंड जेनेरेशन स्मार्ट वॉच Apple Watch 2 भी लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इन्बिल्ट जीपीएस दिय गया है. इसके अलावा यह 50 मीटर तक स्वीम प्रूफ भी होगी. इसके साथ कई स्ट्रैप भी पेश किए गए हैं. देखने में यह पुरानी स्मार्टवाच जैसी ही है. डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

एल्यमिनियम वर्जन स्पोर्ट एप्पल वॉच 2 की कीमत 369 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) होगी. कंपनी ने एक वर्जन के लिए Nike के साथ भी करार किया है. इसमें डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने Watch OS3 का भी ऐलान किया है जो 13 सितंबर से मिलना शुरू होगा. इसके अलावा Watch Nike+ की बिक्री ऑक्टूबर से शुरू होगी.

Apple इवेंट में क्या-क्या हुआ आप यहां पढ़ सकते हैं:
दुनिया की सबसे मशहूर और सबसे प्रतिष्ठि‍त स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल का इवेंट सैन फ्रांसिस्को में हुआ. कंपनी के सीईओ टिम कुक मंच पर कंपनी के नए प्रोडक्ट्स की जानकारी दी. इस इवेंट में एप्पल बहुप्रतिक्षि‍त आईफोन 7 सीरीज को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही आईवॉच 2 की भी घोषणा की गई.

- iPhone 7 Plus की कीमतें 769 डॉलर से होंगी शुरू

Advertisement

- 159 डॉलर होगी AirPod की, अक्टूबर के आखिर से शुरू होगी इसकी बिक्री

- 13 सितंबर से आएगा नया वर्जन iOS 10

- 9 सितंबर से शुरू होगी प्री बुकिंग और 16 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी.

- तीन वैरिएंट में आएगा - 32GB, 128GB और 256GB

- 649 डॉलर से होगी iPhone7 की शुरुआत

- iPhone 6S से 2 घंटे ज्यादा बैकअप देगा iPhone7

- कंपनी का दावा, A10 Fusion चिपसेट किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का बेस्ट प्रोसेसर है.

- ऑरिजनल आईफोन के मुकाबले इसका 240X फास्ट होगा.

- iPhone 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा नया प्रोसेसर, ऑरिजनल आईफोन से 120x तेज होगा आईफोन7

- iPhone7 में होगा A10 Fusion चिपसेट, यह 64- बिट का 4 कोर प्रोसेसर है.

- पांच घंटे की बैट्री बैकअप देगा AiPods, इसमें लगाया गया है W1 Chip

- वायरलेस AirPods एप्पल वॉच के साथ भी करेंगे काम

- जैसी उम्मीद थी, कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus के हेडफोन जैक को लाइटिंग जैक से बदल दिया है.

- iPhone के साथ मिलेंगे फ्री वायलेस इयर बड्स, कंपनी ने इसे AirPods का नाम दिया है.

- iPhone7 में मिलेगा स्टीरियो स्पीकर... अब साउंड क्वालिटी होगी और भी बेहतर..

Advertisement

- iPhone 7 और iPhone 7 Plus का डिस्प्ले 25 फिसदी ज्यादा ब्राइट और बेहतर कलर मैनेजमेंट वाला है.

- कंपनी के मुताबिक यह किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अबतक का बेस्ट कैमरा है.

- 2X ऑप्टिकल जूम से iPhone7 Plus का कैमरा होगा और भी बेहतर

- दो लेंस वाला होगा iPhone 7 Plus का कैमरा, एक वाइड एंगल दूसरा टेलीफोटो

- अब iPhone7 Plus के कैमरे के बारे में बता रहे हैं टिम कुक

- 12 मेगापिक्सल से लैस होगा रियर कैमरा, खूबियां हमने पहले ही बता दी हैं. 

- सेल्फी के लि 7 मेगापिक्सल फेस टाइम एचडी कैमरा

- लाइव फोटो को एडिट कर सकते हैं

- इमेज सिग्नल प्रोसेसर और ट्रू टोन एलईडी से लैस होगा कैमरा

- 6-एलिमेंट लेंस से लैस है iPhone7 का कैमरा

- iPhone के कैमरे में होगा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, हालांकि हाई एंड एंड्रॉयड में भी मिलता है यह फीचर

- iPhone7 और iPhone 7 Plus लॉन्च हो गया है.

- टिम कुक ने कहा, अभी तक एक बिलियन आईफोन की हुई है बिक्री

- iPhone 7 लॉन्च हो गया है

- iPhone7 में होंगे दो रियर कैमरे

- iOS10 अब तक का सबसे बड़ा रिलीज है: टिम कुक

- इतिहास का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है आईफोन: टिम कुक

Advertisement

- अब कुछ मिनटों में कंपनी करेगी बड़ा ऐलान, एप्पल वॉच के बाद अब iPhone7 का नंबर

- अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बिक्री, कीमत 369 डॉलर से शुरू

-Sony Smartwatch 3 की तरह ही एप्पल वॉच में भी होगा इन्बिल्ट GPS.

- नई एप्पल वॉच के साथ नए कई नए बैंड्स भी आएंगे.

- एप्पल ने वॉच के लिए किया है Nike के साथ करार

- नई वॉच में डुअल कोर प्रोसेसर और नया जीपीयू होगा जो 50 फीसदी तेजी से काम करेगा.

- वॉटर प्रूफ होगी नई स्मार्ट वॉच.

- नई एप्पल वॉच में खेल सकेंगे पोकेमॉन गो.

- नई एप्पल वॉच का हुआ ऐलान.

- कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर iPhone7 की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

- एप्पल वॉच के नए ओएस के बारे में बताया जा रहा है.

- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे ही iWork में आएगा बड़ा अपडेट

- नोटिफिकेशन के लिए लोग यूज करते हैं एप्पल वॉच : टिम कुक

- अब आया एप्पल वॉच का नंबर, बनें रहे हमारे साथ

- एप्पल ने की ConnectED की शुरुआत. इसके तहत एप्पल टीवी, आईपैड और मैकबुक अमेरिकी शिक्षकों और छात्रों  को दिए जाएंगे.

- टिम कुक ने नए आईफोन के बारे में नहीं बताया लेकिन वेबसाइट के मुताबिक अगला  iPhone वॉटर प्रूफ होगा.

- टेक दिग्गज एप्पल 50 हजार छात्रों को कंप्यूटर देगी.

- Super Mario गेम मुफ्त नहीं होगा, इसके लिए देने होंगे पैसे.

-  अब आईफोन पर खेल सकेंगे पॉपुलर गेम Mario

-  एप स्टोर से अभी तक 140 बिलियन एप किए गए हैं डाउनलोड: टिम कुक

-  टिम कुक एप्पल म्यूजिक के बारे में बता रहे हैं. एप्पल म्यूजिक के 17 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement
Advertisement