scorecardresearch
 

बंद होगी सस्ते iPhone की बिक्री, Apple ने उठाया ये कदम

Apple ने भारत में अपने सालों पुराने आईफोन - iPhone 6 सीरीज और iPhone SE की बिक्री बंद करने की तैयारी की है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में शायद अब कुछ नई स्ट्रैटिजी पर काम करने की तैयारी में है. अब कंपनी भारत में iPhone SE, iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 6s Plus की बिक्री बंद करेगी. यानी भारत में अब सस्ते iPhone नहीं मिलेंगे. अब तक iPhone SE और iPhone  6 भारत में सबसे सस्ते iPhone थे.

iPhone XR, XS और XS Max के लॉन्च के साथ ही ऐपल ने अमेरिका में iPhone 6S, iPhone SE और iPhone X की बिक्री बंद कर दी थी, लेकिन भारत में कंपनी का इतिहास रहा है कि सालों पुराने स्मार्टफोन बेचती आई है और लोग खरीदते भी रहे हैं. 

ET की रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में रेवेन्यू बढ़ने और iPhone सेल बढ़ने के बावजूद ऐपल ने यह फैसला किया है. ये थोड़ा चौंकाने वाला है कि क्योंकि कंपनी ने हाल ही में iPhone 6S को लेकर made in india कैंपेन शुरू किया था.

Advertisement

भारत में बिक्री के हिसाब से Apple की हालत कुछ खास ठीक नहीं है. एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेग्मेंट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हैं और कंपनियां लगातार नए फीचर्स दे कर कस्टमर्स को लुभा रही हैं. भारत में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिकते हैं और शायद यही वजह है कि ऐपल भारत में पिछड़ रही है.

हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स को अब भी खरीदा जा सकता है. लकिन स्टॉक खत्म होने के बाद शायद आप इन स्मार्टफोन्स को न खरीद पाएं. ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर iPhone 6s का 32GB वेरिएंट 28,750 रुपये है.

हाल ही में Apple की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें मेड इन इंडिया की ब्रांडिंग थी और कहा गया था कि ‘Incredible’ iPhone 6s भारत में 26,910 रुपये में मिलेगा. अब इस पोस्टर के आने के बाद ये समझना मुश्किर है को सालों पहले लॉन्च किया गया iPhone 6s में इनक्रेडिबल क्या है और कंपनी इसे मार्कट में किस तरह से जस्टिफाई कर रही है.

भारत में अब Apple के प्रीमिय iPhone ही मिलेंगे. इनमें iPhone 7 से लेकर iPhone XS Max तक मॉडल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी iPhone XR और iPhone XS का मेड इन इंडिया वेरिएंट कुछ कम कीमत पर भारत में लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement