एप्पल का आईफोन सीरीज का नया हैंडसेट अगस्त महीने में लॉन्च होगा. पहले कहा जा रहा था कि यह सितंबर में बाजार में आएगा. ताइवान के अखबारों ने यह खबर दी है.
समझा जाता है कि 4.7 इंच स्क्रीन वाला नया आईफोन 6 अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन यह पता नहीं चला है कि पहले यह कहां बिकना शुरू होगा. वहीं, 5.5 इंच या 5.6 इंच का हैंडसेट सितंबर में लॉन्च होगा. खबर के मुताबिक इस साल 8 करोड़ हैंडसेट बनाए जाएंगे.
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि आईफोन की स्क्रीन के आकार को 4 इंच से बढ़ाने से एप्पल को फिर से बाज़ार में अपनी पकड़ बनाए रखने में मदद मिल सकेगी. दरअसल, उसे सैमसंग से कड़ी टक्कर मिल रही है. ग्राहकों ने भी यह बात कही है कि उन्हें बड़ी स्क्रीन वाला फोन चाहिए.
उधर, एप्पल कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
आईफोन को कॉन्ट्रैक्ट पर बनाने वाली होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड और कैमरा लेन्स बनाने वाली लॉर्गन प्रीसिजन कंपनी ने भी इस खबर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया.