अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने हाल ही में भारत में Apple TV+ सर्विस की शुरुआत की है. ये सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसके तहत आप 99 रुपये हर महीने दे कर Apple TV+ को सब्सक्राइब कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने कहा है कि अब Apple TV+ का सपोर्ट Amazon Fire TV में भी दिया गया है.
अगर आप नए iPhone खरीद रहे हैं तो आपको Apple TV+ की एक साल तक की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी. स्टूडेंट हैं तो भी आपको ये सर्विस फ्री मिल सकती है.
Apple TV+, Apple TV और Apple TV 4K तीन अलग अलग हैं. कई बार लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इन तीनों में क्या फर्क है. Apple TV+ एक सर्विस है, Apple TV एक ऐप जबकि Apple TV 4K एक हार्डवेयर बेस्ड सर्विस है.
सबसे पहले बात करते हैं Apple TV+ के बारे में. ऐपल ने इस सर्विस को हाल ही में लॉन्च किया है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कई ऑरिजनल शोज और सीरीज का भी ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने कई दिग्गज हॉलीवुड ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ पार्टनर्शिप की है. हॉलीविड के लेजेंड्री डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग इनमें से एक हैं.
Apple TV+ के तहत कंपनी ऑरिजनल कॉन्टेंट तैयार कर रही है जिसे सिर्फ आप Apple TV+ पर ही देख सकते हैं. फिलहाल Morning Show, See, Dicinson जैसे शोज और सीरीज हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.
Apple TV+ को Apple TV ऐप से ऐक्सेस कर सकते हैं. Apple TV ऐप फ्री है और इसे iPhone और iPad में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐमेजॉन फायरस्टिक यूजर्स इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आपके iPhone में भी ये ऐप दिखेगा.क्या है Apple TV 4K?
Apple TV 4K एक हार्डवेयर है और यह Apple tvOS पर चलता है. इसे आप एलईडी टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. Apple TV 4K के साथ एक रिमोट भी दिया जाता है. Apple TV 4K दरअसल एक स्ट्रीमबॉक्स है. Apple TV 4K के साथ आप Netflix, HBO और Hulu को एक जगह ही देख सकते हैं. इसमें सिरी का सपोर्ट भी दिया गया है यानी आप सिरी को कमांड्स दे कर टीवी ऑपरेट कर सकते हैं. खास बात ये है कि Apple TV 4K में आप रिमोट कंट्रोलर के जरिए ही गेमिंग भी कर सकते हैं.
Apple TV 4K के साथ फि आप Netflix, Hotstar और Amazon Prime भी देख सकते हैं. जाहिर है आपको यहां 4K HDR में वीडियो स्ट्रीमिंग का भी ऑप्शन मिलता है.
Apple TV 4K में मल्टी यूजर सपोर्ट दिया गया है जिसे आप कंट्रोल सेंटर से ऐक्सेस कर सकते हैं. बच्चों के लिए अलग अकाउंट्स बना सकते हैं जहां उनके लिए टेलर्ड कॉन्टेंट मिलेंगे.
Apple TV 4K के जरिए आप अपना आईफोन, आईपैड और आईमैक को अपने एचडी टीवी पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं. अपने आईफोन को रिमोट के तौर पर यूज कर सकते हैं और इसके साथ कीबोर्ड या Apple AirPods भी कनेक्ट कर सकते हैं.
Apple TV App
Apple TV एक ऐप है जहां Apple TV+ सर्विस मिलेगी. Apple TV ऐप पर हजारों फिल्मों का भंडार है और आप यहां इन्हें रेंट पर ले सकते हैं या फिर खरीद सकते हैं. इसे अपने आईफोन या आईपैड पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
आपके लिए क्या है बेस्ट?भारतीय प्वॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो Apple TV+ की सब्सक्रिप्शन को कंपनी ने काफी सस्ता रखा है. इसमें कई ऑरिजनल कॉन्टेंट्स हैं और कुछ आने वाले हैं. इन्हें आप टीवी सहित अपने आईफोन, आईमैक और आईपैड पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं Apple TV ऐप के जरिए आप फिल्में रेंट पर ले सकते हैं. चूंकि Apple TV 4K की कीमत लगभग 17000 रुपये हैं, इसलिए आप Apple TV+ से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.