म्यूजिक डिवाइस आईपॉड और आईफोन जैसे बेहतरीन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में नया आईपॉड लॉन्च किया है. 16 जीबी का आईपॉड टच पोर्टेबल मीडिया प्लेयर भारत में 16,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
एप्पल ने एक बयान में कहा है कि यह आईपॉड गुलाबी, पीला तथा नीला जैसे विभिन्न रंगों में उपलब्ध होगा. इस नए आईपॉड में 5 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा के साथ 1080पी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, 4 इंच रेटिना डिस्प्ले, ए5 चिप तथा फेस टाइम कैमरा भी लगा है.
इस आईपॉड के 32 जीबी डिवाइस की कीमत 20,900 रुपये, जबकि 64 जीबी डिवाइस की कीमत 24,900 रुपये होगी. आईपॉड टच में आईओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कैमरा एप फिल्टर जैसे 200 फीचर्स हैं.
इस साल सितंबर से इस म्यूजिक डिवाइस को आईओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकता है. कंपनी ने 2001 में आईपॉड नाम से पोर्टेबल मीडिया प्लेयर की सीरीज शुरू की थी जो काफी सफल रही है.
इस सीरीज में आईपॉड शफल, आईपॉड नैनो, आईपॉड टच और आईपॉड क्लासिक जैसे वर्जन लॉन्च किए गए हैं.