हर साल iPhone लॉन्च होने से पहले अफवाहों और रिपोर्ट्स का बाजार गर्म रहता है. 2017 खत्म होने को है और अगले साल ऐपल अपने कुछ नए iPhone लॉन्च करेगी. अफवाहें तो कई हैं, लेकिन एक पेटेंट सामने आया है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी शायद फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही है.
अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने आज एक ऐपल का पेटेंट आवेदन पब्लिश किया है जिसमें फोल्डेबल डिस्प्ले के बारे में है. इससे पहले यह अफवाह थी की ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए ऐपल एलजी के साथ काम कर रही है.
ऐपल द्वारा दाखिल किए गए इस पेटेंट में कहा गया है, ‘एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कोई ऐसा हिस्सा हो सकता है जो डिवाइस को मोड़ने का काम कर सके’
डिवाइस में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले भी हो सकती है. फ्लैक्सिबल डिस्प्ले में मुड़ने की जगह होगी जहां से इसे मोड़ा जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इस पेटेंट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस में माइक्रो OLED स्क्रीन होगी जो iPhone X में दिए गए OLED डिस्प्ले को रिप्लेस करेगा.
इस पेटेंट से एक बात साफ पता चलती है कि कंपनी ऐसी टेक्नॉलॉजी iPhone या iPad में लगा सकती है.
गौरतलब है कि पिछले दो सालों से सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की अफवाहें और रिपोर्ट्स आ रही हैं. कंपनी ने लगभग यह साफ भी कर दिया है कि मुड़ने वाली स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन ला रही है. पेटेंट पहले ही दाखिल किए गए थे. लेकिन अभी तक न तो स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई हैं न कोई तारीख. इसे लॉन्च कब किया जाएगा अभी पता नहीं है.
हाल ही में सैमसंग का एक सपोर्ट पेज देखा गय है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैंमसंग का Galaxy X नाम का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द आ सकता है.
कोरियन वेबसाइट द इन्वेस्टर की रिपोर्ट के मताबिक एलजी ने हाल ही में एक टास्क फोर्स बनाया था जिन्हें फोल्डेबल OLED स्क्रीन बनाने का जिम्मा सौंपा गया था और इसे सिर्फ iPhone के लिए खास डेवेलप किए जाने की खबर थी. इस टीम को प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बोर्ड बनाने के लिए कह कहा गया है जिसे RFPCB कहा जाता है.
आपको बता दें कि हाल ही मे चीनी कंपनी ZTE ने Axon M लॉन्च किया है जिसकी डिस्प्ले को हिंज के जरिए मोड़ा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में डो डिस्प्ले हिंज के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. खास बात ये है कि ये दोनों मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं. लेकिन आप चाहें तो दोनों को अलग अलग इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हिंज से अलग करके नहीं बल्कि साथ में ही. इस अनोखे स्मार्टफोन का नाम Axon M रखा गया है और यह एंड्रॉयड ओएस पर चलता है.