scorecardresearch
 

9 सितंबर को एप्पल करेगी धमाका, होगा आईफोन6 जारी

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्‍पल इंडस्ट्रीज 9 सितंबर को अपना बहुचर्चित हैंडसेट और नए जेनरेशन का फोन उतारेगी. रिकोडडॉटनेट के मुताबिक कुछ ही हफ्तों बाद यानी 9 सितंबर को यह पता चल जाएगा कि एप्पल ने क्या बनाया है.

Advertisement
X

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्‍पल इंडस्ट्रीज 9 सितंबर को अपना बहुचर्चित हैंडसेट और नए जेनरेशन का फोन उतारेगी. रिकोडडॉटनेट के मुताबिक कुछ ही हफ्तों बाद यानी 9 सितंबर को यह पता चल जाएगा कि एप्पल ने क्या बनाया है.

Advertisement

उसके मुताबिक 9 सितंबर को एप्पल ने एक बड़े मीडिया इवेंट की तैयारी कर रखी है. इस दिन को कंपनी बहुत महत्व दे रही है. लोगों का कहना है कि उस दिन वह अपना नया आईफोन 6 उतारेगी. ऐसा समझा जा रहा है कि यह फोन बड़े स्क्रीन वाला होगा और संभवतः कंपनी दो आकार के स्क्रीन वाले फोन पेश करेगी. इनमें एक का आकार होगा 4.7 इंच और दूसरे का 5.5 इंच. ये फोन A8 प्रॉसेसर से चलेंगे.

आईफोन 6 के बारे में कंपनी ने चुप्पी साध रखी है और उसके प्रवक्ता कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. इस बारे में लीक हो रही खबरों से ही थोड़ी बहुत जानकारी मिल पा रही है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी इस तारीख की पुष्टि की है. वॉल स्ट्रीट ने तो यह भी लिखा है कि कंपनी ने अपने सप्लायरों से कहा है कि वे दिसंबर तक बडे़ स्क्रीन वाले 8 करोड़ हैंडसेट तैयार करें.

Advertisement
Advertisement