Apple के CEO टीम कुक ने कुछ देर पहले ही WWDC 2017 के दौरान iOS 11 की आधिकारिक घोषणा की है. ये दुनियाभर के iPhones और iPad में चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव देगा. इसके अलावा कंपनी की तरफ से कुछ और घोषणाएं भी की गई हैं.
एक नए फीचर से iOS और mac OS के बीच ऑपरेटिंग सिस्टम को सिंकोनाइज किया जा सकता है. यानी अगर आप अपने iPhone या iPad से मैसेज डिलीट करते हैं तो ये आपके MAC पर भी दिखाने लगेगा.
Apple Pay को भी अपडेट दिया गया है, जिससे अब इसके जरिए पर्सन टू पर्सन पेमेंट किया जा सकेगा. iOS 11 एक Apple Pay कैश कार्ड पेश करेगा, जहां यूजर्स पीअर-टू-पीअर ट्रैंजैक्शन में रिसीव किए फंड को स्टोर कर पाएंगे. इस पैसे को यूजर्स अपने पर्सनल बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर पाएंगे.
Apple ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट Siri में भी कुछ अपडेट दिए हैं. जिससे अब ये यूजर को रिस्पॉन्ड करते वक्त नैचुरल साउंड करेगी. इसके अलावा Siri अब अगल-अलग भाषाओं में ट्रांसलेशन कर पाएगा जिसमें इंग्लिश, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और स्पैनिश शामिल है.
नए अपडेट में Siri में एक नया 'ऑन डिवाइस लर्निंग' का भी फीचर दिया गया है. जो आपके दूसरे ऐपल डिवाइस को भी सिंक करेगा. लेकिन ये प्राइवेट होगा, इसे सिर्फ आप ही पढ़ पाएंगे.
Apple मैप को भी इंप्रूव किया गया है. इसमें नया इंडोर मैप का ऑप्शन दिया गया है, जिससे आप चुनिंदा शहरों में एयरपोर्ट या शॉपिंग सेंटर जैसी जगहों में भी चीजें ढूंढ पाएंगे. इसमें इन जगहों का लेआउट मौजूद रहेगा. iOS 11 में गूगल मैप में सड़क पर चलने के दौरान काम आने वाले कुछ अपडेट भी दिए गए हैं. इससे अब अगर आप किसी कार के पीछे चल रहे हैं तो आपको जरुरी जानकारी देगा. अनजान सड़कों पर भी जानकारी देगा साथ ही DO Not Disturb के नाम से एक स्पेशल फीचर भी दिया गया है.