scorecardresearch
 

ऐपल का WWDC इवेंट आज, लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल  इस बार फोन से फोन में ऑग्मेंटेड रियलियी एक्सपीरिएंस लाने की तैयारी में है. इसके अलावा इस बार ऐप प्लेटफॉर्म को भी ऐसा किया जाएगा ताकि एक ही ऐप आईफोन और मैकबुक में चलाया जा सके.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

ऐपल की सालाना कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 आज से शुरू हो रही है. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से इस इवेंट के कीनोट की शुरुआत होगी जो आम तौर पर कंपनी के सीईओ टिम कुक के स्पीच से शुरू होती है.

इवेंट के कीनोट के दौरान कंपनी कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकती है जिसमें iPhone SE 2 शामिल है. हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है. जो प्रोडक्ट्स तय हैं उनमें iOS 12 और मैकबुक की नई लाइन अप शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल  इस बार फोन से फोन में ऑग्मेंटेड रियलियी एक्सपीरिएंस लाने की तैयारी में है. इसके अलावा इस बार ऐप प्लेटफॉर्म को भी ऐसा किया जाएगा ताकि एक ही ऐप आईफोन और मैकबुक में चलाया जा सके.

एक्स्पर्ट्स का मानना है कि इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ऑग्मेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही अपना फोकस रखेगी. साथ ही सिरी को भी बेहतर करने का ऐलान किया जा सकता है. क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्चुअल ऐसिस्टेंट के मामलेम गूगल ऐसिस्टेंट ने सिरी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

इस WWDC से ये हैं इंडस्ट्री को उम्मीदें

iOS 12: रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी ज्यादा नए फीचर्स लाने के बजाए परफॉर्मेंस पर ध्यान देगी. क्योंकि iOS 11 में कंपनी ने पर्याप्त बदलाव किए थे. iPhone X के बाद यह iOS का पहला बड़ा अपडेट होगा इसलिए iPhone X के जेस्चर फीचर के लिए कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.

iPhone SE 2: 2016 में कंपनी ने 4 इंच का iPhone लॉन्च किया था अब शायद इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी इसका अगला वेरिएंट पेश कर सकती है. आपको बता दें ये ऐपल का पहला स्मार्टफोन है जिसे भारत में भी ऐसेंबल किया जाता है.

MacOS 10.14: इस बार कंपनी डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का भी अपडेट का ऐलान कर सकती है. खबर है कि इस बार बड़े फीचर के तौर पर इसमें मैक और iOS ऐप का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

watchOS 5: मैकरूमर्स के मुताबिक ऐपल वॉच ओएस में इस बार बड़े बदलाव किए जाएंगे और म्यूजिक के लिए स्पॉटिफाई का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

Siri: इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस सिरी को पहले से बेहतर किए जाने की उम्मीद है. क्योंकि गूगल असिस्टेंट को लोग तेजी से अपना रहे हैं और यह ऐपल के लिए बुरी खबर है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है इस बार सिरी में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.

Advertisement

MacBook Pro: इस कॉन्फ्रेंस में मैकबुक प्रो का अपडेटेड वर्जन भी आने की भी उम्मीद है.

इनके अलावा TvOS के साथ AirPower जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. बता दें कि एयर पावर ऐपल का वायरलेस चार्जर है जिसे कंपनी ने iPhone X के साथ ऐलान किया था. लेकिन अब तक यह उपलब्ध नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement