सारी दुनिया के गैजेट प्रेमियों की उत्सुक निगाहें एप्पल इंडस्ट्रीज पर है, जो मंगलवार अपना नया हैंडसेट उतारने वाली है. भारतीय समयानुसार रात्रि साढ़े दस बजे ऐप्पल अपने नए उत्पाद बाजार में उतारेगी.
समझा जाता है कि एप्पल अपना नया फोन आईफोन 6 आज उतारेगी और उसके साथ वह एक और हैंडसेट भी पेश करेगी. इस फोन के बारे में बहुत सारी चर्चाएं और अफवाहें हैं. इस फोन के फोटो भी लीक करने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी ने सभी कुछ इतना गोपनीय रखा है कि आधी-अधूरी सूचनाएं ही बाहर निकल पाईं.
ऐप्पल क्यूपर्टिनो स्थित अपने मुख्यालय के ऑडिटोरियम में नए उत्पाद जारी करेगी जो जाहिर है कि आईफोन 6 ही है. कंपनी यह दिखाना चाहेगी कि इस टेक्नोलॉजी पर उसका पूरी तरह से अधिकार है और वह बिल्कुल नया उत्पाद उतार सकती है. इसके अलावा कंपनी वियरेब्ल उपकरण भी लॉन्च कर सकती है. इस तरह के उपकरण अमूमन घड़ियों की तरह के होते हैं और कलाइयों में बांधे जा सकते हैं.
अभी सिर्फ यही कयास लगाए जा रहे हैं कि एप्पल दो तरह के हैंडसेट लॉन्च करेगी, जिनके स्क्रीन का आकार पहले वाले से बड़ा है. समझा जाता है कि एपप्ल के नए फोन के स्क्रीन का आकार 4.7 इंच और 5.5 इंच होगा. यह हैंडसेट एप्पल के अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 पर आधारित होगा. समझा जाता है कि इसके किनारे गोलाकर होंगे. इस फोन में भी टच आईडी भी होगा, जिससे फोन खुलता है और एप्पल स्टोर से परचेज करने में आसानी होगी.
एप्पल से उसके ग्राहकों की हमेशा शिकायत रही है कि उसके फोन के कैमरे उतने शक्तिशाली नहीं होते हैं. वैसे कंपनी ने आईफोन 5 में 8एमपी का कैमरे दिया था, लेकिन इस बार उम्मीद है कि कहीं ज्यादा ताकतवर कैमरे वाला हैंडसेट आएगा. इस बार कंपनी अपनी वायरलेस टेक्नलॉजी में सुधार करेगी और ऐसा फोन लाएगा जो उसके दूसरे उपकरण से सीधे जुड़ जाएगा. इसे एनएफसी कहते हैं.