एप्पल ने iPhone और iPad के लिए iOS के नए वर्जन अपडेट जारी किया है जिसमें नाइट मोड दिया गया है. यह फ्री अपग्रेड है और यह iOS 9 पर चल रहे तमाम iPhone और iPad में दिया जाएगा. बता दें कि इनमें iPhone 4S, iPad Mini और iPad 2 भी शामिल हैं.
नए वर्जन में कई नए फीचर्स को अपडेट करके पहले से बेहतर बनाया गया है. आइए जानते हैं इस नए वर्जन से यूजर्स को क्या होगा फायदा-
नाइट शिफ्ट
जियोलोकेशन और क्लॉक का यूज करके आपका डिवाइस रात और दिन का अंतर पता लेगा. इससे आपके फोन का डिस्प्ले कलर टेंपरेचर कंट्रोल किया जा सकेगा ताकि आंखों पर जोर न पड़े.
नोट एप सिक्योरिटी
नोट एप को अब आप लॉक कर सकते हैं. यूजर्स iOS नोट एप में लिखी जरूरी जानकारियों को Mac OS X के साथ सिंक करते हैं. इसमें कई पर्सनल डिटेल्स होती हैं जिन्हें अब फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए लॉक किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें डेट क्रिएटेड और डेट मोडिफाइड के हिसाब से चुनकर भी अलग किया जा सकता है.
न्यूज एप पर्सनलाइजेशन
इन्बिल्ट न्यूज एप को पर्सनलाइज किया जा सकता है यानी पसंदीदा विषय की या नई खबरें आपको पहले दिखेंगी. इसके For You सेक्शन में इंटरेस्ट, सजेशन्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स जोड़े गए हैं.
वेदर और कार प्ले
इसके अलावा एप्पल हेल्थ और कार प्ले में भी कई इंप्रूवमेंट किए गए हैं. अब हेल्थ एप में वॉच इंटिग्रेशन का फीचर दिया गया है जिससे इसे वॉच के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही इसके थर्ड पार्टी एप्स के साथ ट्रैकिंग में भी सुधार किया गया है.
इस अपडेट के बाद 3D टच भी पहले से बेहतर होगा. इसके लिए वेदर, सेटिंग्स, कंपास, हेल्थ, स्टॉक और स्टोर के लिए भी 3D टच का शॉर्टकट दिया गया है.