scorecardresearch
 

Review: जानें कैसा है 5 हजार वाला Aqua Jazz स्मार्टफोन

AQUA ने कुछ समय पहले अपने नए 4G स्मार्टफोन Aqua Jazz को लॉन्च किया था. हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक उपयोग किया है और अब हम रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी थी. हालांकि अभी ये स्मार्टफोन अमेजन की साइट पर 5,399 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
X
Aqua Jazz
Aqua Jazz

Advertisement

AQUA ने कुछ समय पहले अपने नए 4G स्मार्टफोन Aqua Jazz को लॉन्च किया था. हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक उपयोग किया है और अब हम रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी थी. हालांकि अभी ये स्मार्टफोन अमेजन की साइट पर 5,399 रुपये में उपलब्ध है.

बिल्ट क्वालिटी:

AQUA का ये बजट स्मार्टफोन पूरी तरह से प्लास्टिक बॉडी का बना हुआ है. दिखने में ये स्मार्टफोन काफी शानदार है. हालांकि इसमें सिम स्लॉट आजकल के स्मार्टफोन की तरह बगल में ना देकर बॉडी के अंदर दिया हुआ है. यानी आपको सिम चेंज करने के लिए बैक कवर को उतारना होगा. इसमें 1 माइक्रो सिम और 1 नैनो सिम का सपोर्ट दिया गया है. स्पीकर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दोनों ही बैक पैनल में मौजूद हैं. हमें अपेक्षा थी कि स्पीकर स्मार्टफोन के बॉटम में दिया जाना था क्योंकि ऐसे में आप स्मार्टफोन को नीचे रखकर आसानी से म्यूजिक का आनंद नहीं ले पाते हैं.

Advertisement

इसके अलवा हेडफोन जैक ऊपर की तरफ दिया गया है और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड में दिए गए हैं. बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा भी मौजूद है जहां एक फ्लैश भी ग्राहकों को मिलेगा.  

डिस्प्ले:

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. कीमत के हिसाब से डिस्प्ले के साथ हमारा अनुभव ठीक-ठाक ही रहा. कलर्स ठीक हैं. लेकिन एक शिकायत जरूर ये है कि जब आप इसे धूप में उपयोग करते हैं तब इसकी ब्राइटनेस कुछ कम लगती है.

कैमरा:

इस बजट स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही तरफ फ्लैश भी दिया गया है. अब इन कैमरों से फोटोग्राफी की बात करें तो कम रौशनी या रात की तस्वीरों को लेने में आपको काफी मशक्कत करनी होगी. साथ तस्वीरें काफी नॉयस से भरी होंगी. सेल्फी कैमरा भी कोई खास आकर्षक नहीं है. डुअल कैमरा सेटअप DSLR की तरह बोके इफेक्ट पाने के लिए खासतौर पर दिया जाता है, इसमें भी दिया गया है लेकिन ये तस्वीरें काफी हद तक बनावटी लगती हैं. साथ ही फोकस भी फास्ट नहीं है. इन सबके बावजूद चूंकि ये फोन एक बजट स्मार्टफोन है ऐसे में आप इन सब कमियों को इग्नोर कर सकते हैं.

Advertisement

परफॉर्मेंस:

Aqua Jazz में 1.25GHz क्वॉड कोर Mediatek MT6735 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1GB का रैम मौजूद है और ये एंड्रॉयड नूगट पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है. इस स्मार्टफोन में जब आप एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करेंगे तब आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन यदि आप मल्टी फंक्शन करेंगे तो ये फोन हैंग कर जाएगा. इसमें छोटे ऐप्स तो उपयोग किए जा सकते हैं लेकिन हेवी ऐप्स के लिए ये फोन नहीं है. हम अपनी ओर से ग्राहकों को सुझाव देना चाहेंगे कि इसमें गूगल गो, फेसबुक लाइट जैसे ऐप्स का ही इस्तेमाल करें. ताकी इस स्मार्टफोन को काफी स्मूद तरीके से चलाया जा सके.

इस स्मार्टफोन की ओवरऑल स्पीड परफॉर्मेंस काफी स्लो है, यानी अगर आप नंबर डायल करने के लिए पैड भी ओपन करना चाहेंगे तो भी आपको रुकना होगा. जहां तक गेमिंग की बात है तो कैंडी क्रश या टेंपल रन जैसे गेम्स खेले जा सकते हैं लेकिन हेवी गेम्स की उम्मीद इस स्मार्टफोन में नहीं कर सकते. इसके अलावा रियर पैनल में दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर भी काफी स्लो है. हालांकि इसकी नेट कनेक्टिविटी काफी शानदार है.

बैटरी:

इस स्मार्टफोन की बैटरी 2800mAh की है जो रेगुलर उपयोग में 8-9 घंटे तक तो आपका साथ दे देती है लेकिन पूरा दिन नहीं चल पाती. इसके अलावा एक शिकायत हमें ये भी है कि इसकी बैटरी अचानक ही तेजी से कम होने लगती है. यानी 15 प्रतिशत सीधे 5 पर आकर ठहरता है और उसके बाद सीधे शून्य पर. ऐसे में बैटरी लाइफ को लेकर असमंजस पैदा हो सकता है.

Advertisement

फैसला:

इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से समझने की कोशिश करें तो इस प्राइस सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध बाकी स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी सारे फीचर्स उपलब्ध हैं. जैसे- डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर आदि. लेकिन इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस थोड़ी निराश करती है. ऐसे में वो यूजर्स जो स्मार्टफोन का भारी उपयोग नहीं करते और कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाला फोन चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं.    

रेटिंग: 2.5/5

Advertisement
Advertisement