एक्वा ने ड्यूल सिम फीचर के साथ एक्वा शाइन मोबाइल लॉन्च किया है. इस मोबाइल की कीमत 1,199 रुपये है. कंपनी का दावा है कि इस मोबाइल के तहत किफायती दाम में कई अच्छे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
जानिए क्या हैं फीचर्स
फीचर के लिहाज से यह मोबाइल स्लिम होने के साथ-साथ दिखने में भी खूबसूरत है. यह एक ड्यूल सिम फोन है जो कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा. एक्वा शाइन में 2.4 इंच के डिस्प्ले और अल्फान्यूमेरिक कीपैड है.
एक चार्ज पर करें 10 घंटे बात
इस फोन में लंबे समय तक चलने वाले 2100 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि स्टैंडबाई मोड पर यह 525 घंटे, टॉक मोड पर 10 घंटे और ऑडियो प्ले मोड पर यह मोबाइल 30 घंटे तक चलेगा. वजन के लिहाज से फोन काफी हल्का भी है.
इन कलर्स में उपलब्ध
एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की मेमोरी 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एफएम रेडियो और फ्लैश है. आप इस मोबाइल को तीन रंगों, सफेद, काले और सफेद-लाल में खरीद सकते हैं.