scorecardresearch
 

2016-17 में स्मार्टफोन की बिक्री में होगी 60 फीसदी की बढ़ोतरी

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री लगातार बढ़ रही है. एसोचेम की एक स्टडी के मुताबिक 2016-17 में कैमरा और इंटरनेट वाले बजट स्मार्टफोन की बिक्री में 60 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

Advertisement
X
बजट स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी
बजट स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ेगी

Advertisement

कैमरा और इंटरनेट से लैस सस्ते स्मार्टफोन्स की 2016-17 के दौरान 16 करोड़ तक बिक्री होने की उम्मीद है. जबकि साल 2015-16 के दौरान यह आंकड़ा 10 करोड़ था. एसोचैम द्वारा किए गए रिसर्च से यह खुलासा हुआ है.

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के बीच जहां स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, वहीं इसकी वजह से डिजिटल कैमरे की बिक्री लगातार घट रही है. इस स्टडी में कहा गया है कि पिछले साल डिजिटल कैमरों की बिक्री में 35 फीसदी कमी देखी गई.

एसोचैम के सचिव डी. एस. रावत ने बताया, 'टेक्नॉलोजी इतनी जल्दी बदल रही है कि इसे डेवलप करने वालों को समय से आगे सोचने की जरूरत है. ऐसा नहीं हुआ तो आज जो चीज सबसे ज्यादा बिक रही है वह जल्दी ही चलन से बाहर हो सकती है'

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में स्मार्टफोन की मांग पिछले एक साल में तेजी से बढ़ी है और इसका एक कारण सोशल नेटवर्किंग साइट्स में आई बढ़ोतरी है. रावत के मुताबिक देश के ज्यादातर युवा ऑनलाइन तस्वीरें शेयर करते हैं. यह मेट्रो शहरों में नया चलन है जिसके कारण स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ रही है.

इस स्टडी में कहा गया है कि 2013 में कुल 4.4 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे, जो 2016 में बढ़कर दोगुने से ज्यादा 10 करोड़ हो गए. अब 2017 में 16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होने की उम्मीद है.

इसके अलावा इस रिसर्च में यह भी कहा गया है कि स्मार्टफोन और टैबलेट की बिक्री बढ़ने की वजह से पर्सनल कंप्यूटर और एमपी3 प्येलर की बिक्री घटती जा रही है.

Advertisement
Advertisement