scorecardresearch
 

Asus लाएगा दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Zoom

आसुस ने दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Zenfone Zoom (zx550) पेश करने की घोषणा की है. इसकी मोटाई 11.95 मिमी है और इसमें 3X जूम लेंस है. इसके साथ ही आसुस बाजार की उन कंपनियों के कतार में शामिल हो गई है, जिनके पास जूम लेंस वाले फोन हैं.

Advertisement
X
Asus
Asus

आसुस ने दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Zenfone Zoom (ZX550)  पेश करने की घोषणा की है. इसकी मोटाई 11.95 मिमी है और इसमें 3X जूम लेंस है. इसके साथ ही आसुस बाजार की उन कंपनियों के कतार में शामिल हो गई है, जिनके पास जूम लेंस वाले फोन हैं. अभी तक सैमसंग और नोकिया (अब माइक्रोसॉफ्ट) जैसी दिग्गज कंपनी इस रेस में हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और रिजॉल्यूशन फुल HD है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास-3 का प्रोटेक्शन भी है. यह स्मार्टफोन 2015 के मध्य तक बाजार में आ जाएगा. Intel Atom क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 2GB और 4GB रैम का विकल्प होगा.

जेनफोन जूम में 13 MP का रीयर कैमरा होगा, जबकि फ्रंड कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ 5MP का होगा. फोन की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement