कंप्यूटर हार्डवेयर के सिरमौर Intel प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने वाली Asus ने एक नया फोन लॉन्च किया है. Zenfone 2 की खासियत उसकी स्पीड है, क्योंकि इसमें 4GB रैम लगा है और यह 64 Bit प्रोसेसर से लैस है. फोन की बिक्री मार्च महीने से शुरू होने वाली है.
कंपनी ने फोन की परफॉरमेंस के साथ ही इसकी बैटरी पर भी खास ध्यान दिया है. Zenfone 2 में 3000 mAh की बैटरी लगी हुई है और दावा किया जा रह है कि यह 40 मिनट में 0 से 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
Asus Zenfone 2 का ब्योरा
स्क्रीन- 5.5 इंच (1920x1080 pixels), गोरिल्ला ग्लास
प्रोसेसर- इंटेल एटम 64 Bit quad core
रैम- 4GB
मेमोरी- 16GB/ 32GB/ 64GB (इंटरनल)
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
कैमरा- 13MP ऑटो फोकस रीयर, 5MP फ्रंट
अन्य फीचर्स- NFC, GPS, WiFi, 4G, 3G
बैटरी- 3000 mAh