scorecardresearch
 

मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ZenFone Go 4.5, कीमत 5,299 रुपये

आसुस ने भारतीय बाजार में एक ड्यूल सिम बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे फ्लिपकार्ट से 5,299 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
Asus ZenFone Go
Asus ZenFone Go

Advertisement

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने भारत में बजट स्मार्टफोन ZenFone Go का नया वर्जन ZenFone Go 4.5 लॉन्च किया है. इसे 5,299 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

इस फोन में 4.5 इंच की FVGA स्क्रीन के साथ 1.3GHz का MediaTek क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5 मेगापिकसल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा सकता है.

हाल ही में लॉन्च हुआ है ZenFone2 का नया वैरिएंट
हाल ही में कंपनी ने ZenFone 2 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है जिसमें 4GB रैम के साथ 16GB इन्बिल्ट मेमोरी होगी. इस फोन की कीमत $299 (15,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

ZenFone 2 के नए वैरिएंट में Asus ने 1.8GHz की स्पीड का Intel Atom Z3560 क्वाडकोर प्रोसेर लगया है. इस फोन के सभी फीचर्स पुराने ZenFone 2 जैसे ही हैं.

इस स्मार्टफोन में 5.5 की फुल एचडी (1920x1080) IPS स्क्रीन है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. फिलहाल ZenFone 2 का नया वैरिएंट सिर्फ अमेरिका के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3 GHz MediaTek क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 5MP रियर 0.3MP फ्रंट
  • स्क्रीन: 4.5 इंच
  • मेमोरी: 8GB
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप (कस्टम यूआई)
  • बैट्री: 1,600mAh

Advertisement
Advertisement