स्मार्टफोन बाजार के साथ ही टैबलेट बाजार के बजट सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ASUS ने Fonepad 7 लॉन्च किया है. डुअल सिम और 7 इंच डिस्पले से लैस यह टैबलेट 4जीबी और 8जीबी, दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है, जो फीचर्स के लिहाज से सेग्मेंट में बेहतरीन है.
फोनपैड-7 एक वॉइस कॉलिंग टैबलेट है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन पर आधारित है, जबकि इसमें 1.2GH का डुअर कोर इंटेल एटम प्रोसेसर लगाया गया है. इसके साथ ही बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए टैबलेट में 1GB का रैम लगया गया है.
ASUS के नए टैबलेट को 4GB और 8GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिन्हें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इसके साथ जीवनभर के लिए 5GB Asus वेबस्टोरेज क्लाउड सर्विस दे रही है. इतना ही एक साल के लिए इस वेबस्टोरेज पर 11GB अतिरिक्त की भी सुविधा है.
टैब में 2 mp का रीयर कैमरा और 0.3 mp का फ्रंट कैमरा लगा है. Fonepad 7 में बैटरी बैकअप का भी खास खयाल रखा गया है. कंपनी का दावा है कि टैब एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे का बैकअप देने में समर्थ है.