scorecardresearch
 

आसुस ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए तीन नए फोन

दिल्ली में आयोजित जेनफोन फेस्टिवल के दौरान जेनफोन के चैयरमैन जौनी शी ने भारतीय बाजार के लिए नए आसुस फोन लॉन्‍च किए.

Advertisement
X
ZenFone Selfie
ZenFone Selfie

दिल्ली में आयोजित जेनफोन फेस्टिवल के दौरान जेनफोन के चैयरमैन जौनी शी ने भारतीय बाजार के लिए नए आसुस फोन लॉन्‍च किए. जिनमें जेनफोन 2 के दो नए वर्जन डीलक्स और लेजर हैं. इसके अलावा कंपनी ने जेनफोन सेल्फी और जेनपैड 7 और जेनपैड 8 टैब भी लॉन्‍च किया. आसुस ने इस फेस्टिवल के दौरान अपने आने वाले फोन जेनफोन मैक्स का भी दिखाया जिसमें 5000 mAh की बैट्री होगी.

Advertisement

जेनफोन 2 डीलक्स की कीमत 22,999 रुपये, जेनफोन सेल्फी 15999 रुपये और जेनफोन लेजर 9999 रुपये में बाजार में उपलब्ध होगा. सभी तीन सेलफोन में आपको एंड्राइड लौलिपाप 5.0 मिलेगा साथ ही 4G LTE सपोर्ट और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 5000 mAh बैट्री वाले फोन जेनफोन मैक्स की कीमत का खुलासा बाद में किया जाएगा.

क्या हैं खास फीचर्स

जेनफोन2 तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगा. पहला जेनफोन 2 लेजर होगा जो बाजार में 9999 में मिलेगा जिसमें 2GB रैम और स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगा मौजूद होगा. जेनफोन 2 लेजर का दूसरा माडल 3GB रैम और स्नैपड्रैगन 615 से लैस होगा जिसकी कीमत 13999 रुपये होगा और तीसरा वैरिएंट 17999 रुपये का होगा.

कैसा होगा जेनफोन सेल्फी
सेल्फी के शौकीनों के फोन जेनफोन सेल्फी की बात करें तो इस फोन में आसुस ने सेल्फी के दीवानों के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ दिया है. शानदार सेल्फी लेने के लिए इसमें ड्यूल कलर और ड्यूल रेड फ़्लैश जैसी एडवांस्ड तकनीक उपलब्ध होगी. सेल्फी को और बेहतर बनाने के लिए लेजर ऑटो फोकस, 28mm फोकल लेंथ, लो लाइट मोड, सेल्फी पैनारोमा मोड, बैकलाइट एचडीआर मोड और इनहैंस्ड बिउटीफिकेशन मोड जैसी तकनीकों से इस फोन को लैस किया गया है.  इस फोन में 64-bit औक्टकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर होगा साथ अड्रीनो 405 GPU और 3 GB रैम उपलब्ध होगा.  

Advertisement

जेनफोन2 लेजर में क्या है खास
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर, गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ 5.5 इंच की एचडी डिसप्ले, 2GB रैम, 16GB इन्बिल्ट मेमोरी, लॉलीपॉप 5.0, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा और साथ ही 3000 mAh की बैटरी लगी होगी.

जेनफोन2 डीलक्सम में क्या है खास
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.
एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा, 3000 mAh की बैटरी और 64GB इन्बिल्ट मेमोरी है.

Advertisement
Advertisement